Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राफेल नडाल की ग्रैंड स्लेम में 200वीं जीत, जोकोविच तीसरे दौर में

हमें फॉलो करें राफेल नडाल की ग्रैंड स्लेम में 200वीं जीत, जोकोविच तीसरे दौर में
पेरिस , शुक्रवार, 27 मई 2016 (00:26 IST)
पेरिस। नौ बार के चैंपियन और पूर्व नंबर एक स्पेन के राफेल नडाल ने विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए अर्जेंटीना के फाकुंडो बागनिस को लगातार सेटों में 6-3, 6-0, 6-3 से रौंदकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली और इसके साथ ही उन्होंने ग्रैंड स्लेम में 200वीं जीत हासिल करने का कीर्तिमान भी बना लिया जबकि विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने तीसरे दौर में जगह बना ली।
        
पुरुष टेनिस इतिहास में नडाल यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के आठवें खिलाड़ी हैं। रौलां गैरो की लाल बजरी के बादशाह नडाल ने बागनिस को पूरे मैच में मात्र छह गेम जीतने का मौका दिया। दूसरा सेट तो नडाल ने बिना कोई गेम गंवाए  6-0 से जीत लिया।
       
चौथी वरीयता प्राप्त नडाल ने मैच में 10 में से आठ ब्रेक अंकों को भुनाया और 25 विनर्स लगाए। अपना छठा ग्रैंड स्लेम मैच खेल रहे बागनिस के लिए  मैच में एकमात्र उपलब्धि यह रही कि उन्होंने पहले सेट के ओपनिंग गेम में नडाल की सर्विस तोड़ी लेकिन इसके बाद वह लगातार संघर्ष ही करते रह गए। नडाल का तीसरे दौर में फ्रांस के निकोलस माहुत और स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स के बीच मैच के विजेता से मुकाबला होगा।
        
टॉप सीड जोकोविच ने दूसरे दौर के मुकाबले में बेल्जियम के स्टीव डार्सिस को लगातार सेटों में 7-5, 6-3, 6-4 से हराया। पुरुष वर्ग के एक अन्य मुकाबलों में सातवीं सीड चेक गणराज्य के टॉमस बेर्दिच ने ट्यूनीशिया के मालेक जाजिरी को 6-1, 2-6, 6-2, 6-4 से तथा आस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम ने स्पेन के गुइलेर्मा गार्सिया लोपेज़ को 7-5, 6-4, 7-6 से हराकर तीसरे दौर में स्थान बनाया।
 
ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टॉमिक को क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच के हाथों 6-3, 2-6, 6-7, 6-7 से हारकर बाहर हो जाना पड़ा जबकि 14वीं सीड स्पेन के राबर्टाे बतिस्ता ने फ्रांस के पॉल हेनरी मथेयू को 7-6, 6-4, 6-1 से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली। 
        
महिला वर्ग में 14वीं सीड सर्बिया की एना इवानोविच ने जापान की कुरुमी नारा को 7-5, 6-1 से और 12वीं सीड स्पेन की कार्ला सुआरेज़ नवारो ने चीन की वांग कियांग को 6-1, 6-3 से पीटकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
       
इससे पहले विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे और गत चैंपियन स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका ने भी तीसरे दौर में जगह बना ली। मरे को जीत के लिए  पांच सेट तक संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने 164वीं रैंकिंग के स्थानीय वाइल्डकार्ड मथायस बोर्ग्यू के खिलाफ 6-2, 2-6, 4-6, 6-2, 6-3 से जीत दर्ज की। यह उनका लगातार दूसरा पांच सेट का मैच है। 
        
मरे ने कहा कि मथायस ने कमाल का खेल दिखाया और मेरे लिए  अंक जीतना मुश्किल हो रहा था। ब्रिटिश खिलाड़ी इस जीत के साथ न सिर्फ ग्रैंड स्लेम में 2008 के बाद शुरुआती दौर में हारने की शर्मिंदगी को दोहराने से बच गए, बल्कि ग्रैंड स्लेम में शीर्ष 100 खिलाड़ियों से कभी न हारने के रिकॉर्ड को भी बरकरार रखा।
       
रौलां गैरो में तीन बार के सेमीफाइनलिस्ट मरे का अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए अगला मैच अब 27वीं वरीय इवो कार्लोविच से होगा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉमसन को पांच सेटों के ही मुकाबले में 6-7, 6-3, 7-6, 6-7, 12-10 से हराया।
 
तीसरी वरीय स्विस खिलाड़ी वावरिंका ने जापान के टारो डेनियल को लगातार सेटों में 7-6, 6-3, 6-4 से पराजित किया। उनके सामने अब 30वीं वरीय जेरेमी चार्डी होंगे। इसके अलावा 15वीं वरीय जॉन इस्नर और नौंवीं सीड रिचर्ड गास्के ने भी अपने अपने मुकाबले आसानी से जीते। इस्नर ने काइल एडमंड को लगातार सेटों में 6-4, 6-4, 6-4 से और गास्के ने बोजोर्न फ्रैंटेग्लो को 6-1, 7-6, 6-3 से हराया।
       
ऑस्ट्रेलिया के 'बैड ब्वॉय' कहे जाने वाले 17वीं वरीय खिलाड़ी निक किर्गियोस ने हालैंड के इगोर सिसलिंग को 6-3, 6-2, 6-1 से पराजित किया। उनका अगले दौर में फ्रांसीसी खिलाड़ी गास्के से मुकाबला होगा। आठवीं सीड कनाडा के मिलोस राओनिक ने एड्रियन मिनारियो को 6-1, 7-6, 6-1 से हराकर तीसरे दौर का टिकट कटाया।
        
विक्टोरिया अजारेंका जैसी दिग्गज खिलाड़ी को हराने वाली इटली की केरीन नैप ने अपना शानदार अभियान जारी रखते हुए  आस्ट्रिया की एनस्तासिया सेवात्सोवा को 6-3, 6-4 से हराया। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जिम्बाब्वे दौरे के लिए संजय बांगड़ टीम इंडिया के मुख्य कोच