Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गोकुलम केरल एफसी ने जीता इंडियन महिला फुटबॉल लीग का खिताब

हमें फॉलो करें गोकुलम केरल एफसी ने जीता इंडियन महिला फुटबॉल लीग का खिताब
, शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (22:37 IST)
बेंगलुरु। गोकुलम केरल एफसी (Kerala FC) ने क्रिफ्सा एफसी मणिपुर को शुक्रवार को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराकर हीरो इंडियन महिला फुटबॉल (Hero Indian Women's Football League) लीग का खिताबी जीत लिया। 
 
बेंगलुरु फुटबॉल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में गोकुलम केरल के लिए परमेश्वरी देवी ने पहले, कमला देवी ने 25वें और सवित्रा भंडारी ने 87वें मिनट में गोल दागे। 
 
मणिपुर की कांगचप रोड यंग फिजिकल एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन (क्रिफ्सा) एफसी टीम की तरफ से डांगमेई ग्रेस ने 33वें और रतनबाला देवी ने 72वें मिनट में गोल किए। गोकुलम केरल को इस जीत से 10 लाख रुपए की भारी भरकम पुरस्कार राशि मिली जबकि क्रिफ्सा एफसी को 5 लाख रुपए का पुरस्कार मिला। 
 
क्रिफ्सा की रतनबाला देवी को सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी का पुरस्कार मिला जिसमें उन्हें 1 लाख 25 हजार रुपए दिए गए। केरल की सवित्रा भंडारी शीर्ष स्कोरर रहीं और उन्हें 1 लाख रुपए मिले। 
 
क्रिफ्सा की लिनथोइनगाम्बी को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के पुरस्कार में 1 लाख रुपए मिले। केरल के मनीषा को उभरते खिलाड़ी के पुरस्कार में 75 हजार रुपए दिए गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

I-League Football : फ्रान गोंजालेज की हैट्रिक, मोहन बागान ने नेरोका एफसी को 6-2 से रौंदा