बीजिंग। पीठ दर्द के कारण वुहान ओपन से हटने वाली विंबलडन चैंपियन सिमोना हालेप ने शनिवार को कहा कि वे यहां खेले जाने वाले में चीन ओपन में भाग लेंगी।
रोमानिया की 28 साल की यह खिलाड़ी अगर पूरी तरह से फिट हुईं तो चीन ओपन खिताब को जीतने की प्रबल दावेदार होंगी। घुटने में दर्द के कारण सेरेना विलियम्स पहले ही टूर्नामेंट से नाम वापस ले चुकी हैं।
विश्व की पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी हालेप बुधवार को वुहान में प्रतियोगिता के तीसरे दौर से बाहर हो गईं। उन्होंने कहा था कि उनकी पीठ के निचले हिस्से में मांसपेशियों की समस्या है। हालेप ने कहा कि पीठ दर्द में अब सुधार है। मैं पहले से बेहतर हो रही हूं और हर दिन मेरा इलाज चल रहा है।
पहले दौर में क्वालीफायर खिलाड़ी से भिड़ने की तैयारी कर रहीं हालेप ने कहा कि मैं 2 दिन तक कोर्ट से दूर रही और शनिवार को मैंने अभ्यास किया। मुझे लगता है कि रविवार को मैं खेल पाऊंगी। उन्होंने कहा कि यह दर्द कब बढ़ जाए, इस बारे में मुझे भी नहीं पता। मैं 2008 से इस परेशानी से जूझ रही हूं।