Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओसाका और नडाल US Open ओपन के तीसरे दौर में, विंबलडन चैंपियन हालेप बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओसाका और नडाल US Open ओपन के तीसरे दौर में, विंबलडन चैंपियन हालेप बाहर
, शनिवार, 31 अगस्त 2019 (00:14 IST)
न्यूयॉर्क। गत चैंपियन और विश्व की नंबर एक खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका ने आसान जीत और विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने बिना खेले ही वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली है जबकि एक उलटफेर में मौजूदा विबंलडन चैंपियन रोमानिया की सिमोना हालेप को बाहर का रास्ता देखना पड़ा। 
 
15 वर्षीय कोको गॉफ बनीं सबसे युवा खिलाड़ी : टॉप सीड ओसाका ने पोलैंड की माग्दा लिनेट को एक घंटे 11 मिनट में 6-2, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में स्थान बना लिया। ओसाका का तीसरे दौर में अमेरिका की 15 वर्षीय सनसनी कोको गॉफ से मुकाबला होगा, जिन्होंने क्वालीफायर हंगरी की तिमिया बाबोस को 6-2, 4-6, 6-4 से हराया। गॉफ इस तरह 1996 में अन्ना कूर्निकोवा के राउंड 16 में पहुंचने के बाद यूएस ओपन में अंतिम 32 में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं। 
webdunia
राफेल नडाल को मिला वॉकओवर : यूएस ओपन में दूसरी वरीयता प्राप्त राफेल नडाल का दूसरे राउंड में ऑस्ट्रेलिया के थनासी कोकिनाकिस के साथ मुकाबला था लेकिन विश्व रैंकिंग में 203वें नंबर के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने नडाल को वॉकओवर दे दिया। तीसरे दौर में नडाल का मुकाबला कोरिया के ह्योन चूंग से होगा।
 
सिमोना की हार से हुआ सबसे बड़ा उलटफेर : दूसरे दौर के सबसे बड़े उलटफेर में चौथी सीड रोमानिया की सिमोना हालेप हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मौजूदा विबंलडन चैंपियन हालेप को अमेरिका की टेलर टाउनसेंड ने पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए 2 घंटे 4 मिनट में 2-6, 6-3, 7-6 से हरा दिया। 
 
छठी सीड चेक गणराज्य की पेत्रा क्वीतोवा को भी टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। क्वीतेवा को जर्मनी की आंद्रिया पेत्कोविच ने एक घंटे 35 मिनट में लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हरा दिया। 
 
कई सीड खिलाड़ी तीसरे दौर में : पुरुषों में छठी सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव, पांचवीं सीड रुस के डेनिल मेदवेदेव, 13वीं सीड फ्रांस के गाएल मोंफिंल्स, 14वीं सीड अमेरिका के जॉन इस्नर, 22वीं सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच और 23वीं सीड स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका ने तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।    

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश में स्नूकर और बिलियडर्स को बढ़ाने के टिप्स दिए पंकज आडवाणी ने