Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 14 April 2025
webdunia

हॉकी कोच रमेश परमेश्वरन ने द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए आवेदन किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indian Hockey Team
, बुधवार, 17 जून 2020 (15:57 IST)
बेंग्लुरु। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व सहायक कोच रमेश परमेश्वरन ने खेल प्रशिक्षकों को दिए जाने वाले देश के सर्वोच्च सम्मान द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए आवेदन किया है। हॉकी इंडिया ने बी जे करियप्पा और रोमेश पठानिया के नाम की सिफारिश द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए की है जबकि परमेश्वरन ने हॉकी कर्नाटक के जरिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए आवेदन करने का फैसला किया। 
 
इस 70 वर्षीय कोच ने कहा, ‘यह मेरे लिए जूनियर खिलाड़ी से लेकर राष्ट्रीय कोच बनने तक लंबी, शानदार और संतोषजनक यात्रा रही। मेरे जीवन में भी उतार चढ़ाव आए, हार और जीत मिली लेकिन कुल मिलाकर यह मेरे पास सबसे अच्छा अनुभव है।’ 
 
परमेश्वरन 2015 से कर्नाटक हॉकी अकादमी में कोच हैं जहां वह युवा खिलाड़ियों को तराश रहे हैं। द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए आवेदन करने के उनके फैसले को पूर्व खिलाड़ियों जैसे 1980 की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता टीम के कप्तान वासुदेवन भास्करन, पूर्व राष्ट्रीय कोच एमके कौशिक, दिलीप टिर्की, आशीष बलाल और अन्य का समर्थन मिला है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रशंसकों के समूह ने फुटबॉल में दर्शकों की नकली आवाजों का विरोध किया