भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हराकर पेरिस ओलंपिक की उम्मीद जीवंत रखी
सलीमा टेटे का खेल शानदार रहा और वह अपनी रफ्तार और ड्रिबलिंग काबिलिय से भारत के प्रत्येक हमले में शामिल रहीं
FIH Olympic qualifiers : भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालीफायर (FIH Women's Olympic Qualifier) के अपने दूसरे पूल मैच में शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड को 3-1 से हराकर पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) का टिकट हासिल करने की उम्मीदों को जीवंत रखा।
शनिवार को जारी विश्व रैंकिंग में एक पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसकने वाली भारतीय टीम की टूर्नामेंट में शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसे पूल बी के पहले मैच में निचली रैंकिंग पर काबिज अमेरिका से 0-1 से हार झेलनी पड़ी।
न्यूजीलैंड ने शनिवार को इटली पर 3-0 से आसान जीत दर्ज की थी।