Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हॉकी इंडिया ने सभी राष्ट्रीय चैंपियनशिप अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की

हमें फॉलो करें हॉकी इंडिया ने सभी राष्ट्रीय चैंपियनशिप अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की
, मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (14:42 IST)
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी रोकने के लिए राष्ट्रीय लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ने के कारण हॉकी इंडिया ने भी मंगलवार को अपनी सभी राष्ट्रीय चैंपियनशिप को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। 
 
इन टूर्नामेंटों का कार्यक्रम पहले भी बदल दिया गया था और नए कार्यक्रम के अनुसार इनका आयोजन 29 अप्रैल से 3 जुलाई के बीच होना था लेकिन अब उन्हें स्थगित कर दिया गया है। 
 
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, ‘हॉकी इंडिया ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, आयोजकों, प्रशंसकों और अधिकारियों सहित सभी हितधारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए वार्षिक राष्ट्रीय चैंपियनशिपों को स्थगित करने का फैसला किया है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘इन टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है और भारत में कोविड-19 की स्थिति के आधार पर हम नई तिथियों की घोषणा करेंगे।’ 
 
जिन राष्ट्रीय चैंपियनशिपों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है उनमें 10वीं जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप, रांची, झारखंड (बी और ए डिवीजन), 10वीं जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप, चेन्नई, तमिलनाडु (बी और ए डिवीजन), 
 
10वीं सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप, हिसार, हरियाणा (बी और ए डिवीजन), 10वीं सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप, इंफाल, मणिपुर (बी और ए डिवीजन) और 10वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप, गुवाहाटी, असम (बी डिवीजन) शामिल हैं। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्ट्रीय लॉकडाउन के कारण साइ में भी 3 मई तक नहीं चलेंगे प्रशिक्षण केंद्र