Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गोलकीपर कप्तान ने ओलंपिक क्वालिफायर को बताया करो या मरो का टूर्नामेंट (Video)

सविता ने महिला हॉकी टीम को पेरिस खेलों के लिए क्वालीफाई करने में मदद करने के लिए टीम के अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया

हमें फॉलो करें गोलकीपर कप्तान ने ओलंपिक क्वालिफायर को बताया करो या मरो का टूर्नामेंट (Video)

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (16:02 IST)
  • सविता ने अनुभवी खिलाड़ियों पर जताया भरोसा
  • ओलंपिक क्वालीफायर का आयोजन 16 से 19 जनवरी तक 
  • टूर्नामेंट की शीर्ष तीन टीम पेरिस खेलों के लिए क्वालीफाई करेंगी
Indian Women Hockey Team Paris Games :  भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता के अनुसार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत ने ओलंपिक क्वालीफायर से पहले भारत का मनोबल बढ़ाया है और उन्होंने टीम की अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया कि वे टीम को पेरिस खेलों के लिए क्वालीफाई कराने में मदद करेंगी।
 
ओलंपिक क्वालीफायर का आयोजन यहां 16 से 19 जनवरी तक किया जाएगा जिसमें मेजबान भारत सहित आठ देश शीर्ष तीन में जगह बनाकर जुलाई-अगस्त में होने वाले पेरिस खेलों के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश करेंगे।
हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में सविता ने कहा, ‘‘टीम प्रेरित है, विशेषकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद।’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी तैयारियां पूरी हैं और टीम में ऐसी खिलाड़ी शामिल हैं जो अतीत में ओलंपिक क्वालीफायर खेल चुकी हैं और क्वालीफाई करने के लिए प्रदर्शन के आवश्यक स्तर को अच्छी तरह से समझती हैं। यह हमारे लिए करो या मरो का टूर्नामेंट है और हम चुनौती के लिए तैयार हैं।’’
टूर्नामेंट की शीर्ष तीन टीम पेरिस खेलों के लिए क्वालीफाई करेंगी।
टूर्नामेंट में मौजूदा ओलंपिक रजत पदक विजेता जर्मनी, एशियाई खेलों के पूर्व चैंपियन जापान, चिली और चेक गणराज्य को पूल ए में रखा गया है जबकि मेजबान भारत अमेरिका, न्यूजीलैंड और इटली के साथ पूल बी में है।
 
भारत की उप कप्तान निक्की प्रधान ने कहा, ‘‘टीम की हर सदस्य ओलंपिक खेलों में भाग लेना चाहती है। यह उनका सपना है और इस सप्ताह की शुरुआत में रांची पहुंचने के बाद हमने मैदान पर कुछ अच्छे ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया है।’’
 
भारत अपने शुरुआती मैच में 13 जनवरी को अमेरिका से भिड़ेगा। उसके बाद 14 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलेगा। एक दिन के आराम के बाद भारत 16 जनवरी को इटली से खेलेगा। सेमीफाइनल 18 जनवरी और फाइनल 19 जनवरी को होगा।(भाषा)

 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजिंक्य रहाणे को अब मुंबई की रणजी टीम में भी नहीं मिली जगह