Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उड़ीसा ने बहुत कुछ किया है हॉकी के लिए, कप्तान हरमनप्रीत सिंह को भाता है यह शहर

ओडिशा हॉकी प्रेमियों के समर्थन से हमें ऊर्जा मिली: हरमनप्रीत

हमें फॉलो करें Indian Hockey Team

WD Sports Desk

, सोमवार, 26 फ़रवरी 2024 (17:30 IST)
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) हॉकी प्रो लीग में ओडिशा के हॉकी प्रेमियों के समर्थन से हमें ऊर्जा मिली और हम शानदार प्रदर्शन का मुजाहिरा कर पाये।हरमनप्रीत सिंह ने ओडिशा के हॉकी प्रेमियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “राउरकेला में खेलना हमारे लिए हमेशा विशेष होता है।

हमें जो अविश्वसनीय समर्थन मिला उससे हमारे प्रदर्शन में ऊर्जा से ओतप्रोत हुए और हम निर्धारित समय में एक भी मैच गंवाए बिना यहां अजेय बने हुए हैं।” उन्होंने कहा, “हम राउरकेला में इस अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखकर खुश हैं।”
webdunia

कुल छह गोल के साथ शीर्ष ड्रैगफ्लिकर इस सत्र में तीसरे सबसे अधिक गोल करने वाला खिलाड़ी भी रही है। उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियाें के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि हम अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे से मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा महसूस करके वापस आए। हमने वहां बहुत सारी टीम-निर्माण गतिविधियां कीं, जिससे हम एक मजबूत इकाई बन गए। मुझे लगता है कि हमने यहां अच्छा प्रदर्शन किया और दुनिया की शीर्ष टीमों द्वारा दी गई चुनौती का सामना किया।”

उल्लेखनीय है कि हरमनप्रीत सिंह की अगुआई और हार्दिक सिंह की उपकप्तानी वाली भारतीय टीम ने एफआईएच हॉकी प्रो लीग में स्पेन, नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमश: 2-2 (8-7), 1-1 (2-4) और 2-2 (0-3) से ड्रा खेला।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रणजी ट्रॉफी में नेता के बेटे को डांटने से गई कप्तानी, हनुमा विहारी ने छोड़ी टीम