Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चक दे इंडिया जैसी होगी वापसी, महिला हॉकी टीम के नए कोच ने दिया दिलासा

प्रशंसकों को भारतीय महिला हॉकी टीम का नया पक्ष देखने को मिलेगा: कोच हरेंद्र

Advertiesment
हमें फॉलो करें Women Hockey

WD Sports Desk

, बुधवार, 6 नवंबर 2024 (12:40 IST)
भारतीय महिला हॉकी टीम इस साल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही है लेकिन मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने सोमवार को वादा किया कि उनकी खिलाड़ी एक ‘नई टीम’ के रूप में खेलेंगी और 11 नवंबर से यहां शुरू होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान प्रशंसकों को निराश नहीं करेंगी।

इस साल अप्रैल में भारत के पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहने के बाद मुख्य कोच नियुक्त किए गए हरेंद्र ने कहा कि टीम ने खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ ‘सर्कल’ में अपने संयोजन और निर्णय लेने पर काम किया है। मेजबान टीम के यहां पहुंचने के बाद हरेंद्र ने कहा, ‘‘प्रत्येक टीम ट्रॉफी जीतने के लक्ष्य के साथ आएगी और हमने पिछले पांच महीने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए तैयारी में बिताए हैं। हमने सर्कल में संयोजन और निर्णय लेने जैसे क्षेत्रों की पहचान की जिसमें सुधार की जरूरत है और उन पर काम किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि हॉकी प्रशंसकों को इस बार भारतीय महिला हॉकी टीम का एक नया पक्ष देखने को मिलेगा और वे निराश नहीं होंगे।’’टूर्नामेंट का आयोजन 11 से 20 नवंबर तक किया जाएगा और इसमें मौजूदा चैंपियन भारत के अलावा पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की टीम भाग लेगी।

भारत अपना अभियान 11 नवंबर को मलेशिया के खिलाफ शुरू करेगा। टीम इसके बाद 12 नवंबर को कोरिया के खिलाफ खेलेगी। मेजबान टीम एक दिन के आराम के बाद थाईलैंड (14 नवंबर), चीन (16 नवंबर) और फिर जापान (17 नवंबर) से भिड़ेगी।
webdunia

शीर्ष चार टीम 19 नवंबर को खेले जाने वाले सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। फाइनल 20 नवंबर को होगा।कप्तान सलीमा टेटे ने कहा कि टीम ने बेंगलुरू में अपने प्रशिक्षण सत्रों के दौरान अंतिम तीसरे हिस्से में सुधार करने पर काम किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए साइ बेंगलुरू में कड़ी ट्रेनिंग कर रहे थे। पिछले मुकाबलों में हमें पिच के अंतिम तीसरे भाग में चुनौतियों का सामना करना पड़ा था इसलिए हमने उस क्षेत्र में सुधार करने पर काफी ध्यान दिया है।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

21वीं सदी 2024 और WTC Cycle में खेले गए घरेलू टेस्ट में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन