Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फाइनल में चीन का समर्थन करने वाली पाकिस्तान हॉकी टीम को मिले 100 अमेरिकी डॉलर

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में कांस्य पदक जीतने पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मिलेंगे 100 अमेरिकी डॉलर

हमें फॉलो करें फाइनल में चीन का समर्थन करने वाली पाकिस्तान हॉकी टीम को मिले 100 अमेरिकी डॉलर

WD Sports Desk

, गुरुवार, 19 सितम्बर 2024 (12:15 IST)
(Photo/X)
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में कांस्य पदक जीतने वाली पाकिस्तान हॉकी टीम के खिलाड़ियों और अधिकारियों को इनामी राशि के रूप में 100 अमेरिकी डॉलर (लगभग 28,000 पाकिस्तानी रुपये) मिलेंगे।

पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) ने बुधवार को यह घोषणा की जिसमें पीएचएफ के अध्यक्ष मीर तारिक बुगती द्वारा स्वीकृत विशेष नकद पुरस्कार की पुष्टि की गई।

मेजबान चीन से सेमीफाइनल में पेनल्टी शूटआउट में हारने के बाद पाकिस्तान ने कांस्य पदक मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 5-2 से पराजित कर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं भारत ने चीन को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया था।

पीएचएफ ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नकद पुरस्कार का उद्देश्य टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन को सराहना और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है।महासंघ ने यह भी ऐलान किया कि चोटिल हुये खिलाड़ी अबू बकर महमूद को पूर्ण सहायता और रिहैबिलिटेशन की सुविधाएं दी जायेंगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोहित विराट हुए सस्ते में आउट, इस बांग्लादेशी पेसर को मिले तीनों विकेट (Video)