बर्मिंघम। भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणय को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में चीन के हुआंग हुक्सियांग के खिलाफ एक बेहद संघर्षपूर्ण मैच में हार का सामना करना पड़ा। अंतिम 8 का यह मैच पूरी तरह से उतार-चढ़ाव वाला रहा। आखिर में भारतीय खिलाड़ी के गलत स्मैश के साथ इसका अंत हुआ। हुआंग ने 1 घंटे 17 मिनट तक चले मैच में 22-20, 16-21, 21-23 से जीत दर्ज की।
तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ी एक समय 20-20 से बराबरी पर थे। प्रणय ने करारा स्मैश जमाना चाहा लेकिन वह नेट पर टकरा गया। यह शॉट आगे भी कुछ समय उन्हें चुभता रहेगा। प्रणय ने हार पर निराशा जताई और स्वीकार किया कि एक शॉट गलत पड़ने से वे सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गए। उन्होंने मैच के बाद कहा कि मुझे इस शॉट पर अंक बनाना चाहिए था।
प्रणय ने कहा कि कुछ ऐसे मैच होते हैं जिसमें आप वास्तव में नहीं जानते कि एक बड़ा अंक हासिल करने के लिए क्या करना है? यह वास्तव में निराशाजनक है। 1 अंक आपके जीवन में बड़ा काम कर सकता है। मैं सेमीफाइनल में जगह नहीं बनाने से वास्तव में निराश हूं। यह मेरा सपना है। (भाषा)