नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने यूएस ओपन ग्रां प्री विजेता एचएस प्रणय और उपविजेता पारुपल्ली कश्यप को नकद इनाम देने की घोषणा की है।
बाई के अध्यक्ष हिमांता बिस्वा सरना ने सोमवार को कैलिफोर्निया के एनाहिम में संपन्न हुए यूएस ओपन चैंपियनशिप में पुरुष एकल का खिताब जीतने वाले प्रणय और उनसे फाइनल में हारकर उपविजेता रहे अन्य भारतीय खिलाड़ी कश्यप को नकद इनाम की घोषणा की।
टूर्नामेंट में दूसरी सीड प्रणय ने राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन कश्यप को एक घंटे तक संघर्ष में 21-15, 20-22, 21-12 से हराया। बाई के अध्यक्ष ने कहा, दोनों ही खिलाड़ियों के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। यह वर्ष में दूसरा मौका है जब दो शटलर फाइनल में एक दूसरे से मुकाबले के लिए उतरे। हम यहां से अब आगे ही जाएंगे। मैं दोनों खिलाड़ियों को इस प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी देता हूं।
बाई के महासचिव अनुप नारंग ने भी दोनों खिलाड़ियों को इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि दोनों ही खिलाड़ी अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर पहुंचने के करीब हैं। भारतीय शटलर निरंतर ही अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और ग्लास्गो में अगले महीने होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए उसने महिला और पुरुष दोनों वर्गों के सभी चार क्वालिफायर में जगह पक्की कर ली है।
ग्लास्गो में पीवी सिंधू, साइना नेहवाल, रितुपर्णा दास और तन्वी लाड महिलाओं के एकल में भारतीय चुनौती संभालेंगी, जबकि पुरुषों में के श्रीकांत, अजय जयराम, समीर वर्मा और बी साई प्रणीत चुनौती संभालेंगे। (वार्ता)