पर्थ। अफान यूसुफ और अरमान कुरैशी के एक-एक गोल की बदौलत भारत ए पुरुष हॉकी टीम ने यहां मंगलवार को ऑस्ट्रेलियन हॉकी लीग (एएचएल) के अपने ग्रुप बी मैच में ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरीटरी को 2-0 से हरा दिया।
भारतीय पुरुषों ने शुरुआत से ही आक्रामकता दिखाई और मुकाबले के पांचवें मिनट में ही अफान ने मैदानी गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया। भारत ने इस बढ़त को पहले दो क्वार्टर तक बनाए रखा। ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरीटरी ने पहले तीन क्वार्टर में बराबरी करने के कई प्रयास किए, लेकिन वे इसमें विफल रहे।
चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम ने कुछ अच्छे पास किए और 46वें मिनट में अरमान कुरैशी ने दूसरा मैदानी गोल मुकाबला 2-0 से भारत ए के पक्ष में कर दिया। मुकाबले में 0-2 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरीटरी की टीम ने गोल करने के कई अवसर बनाए, लेकिन वह भारतीय गोलकीपर को भेद नहीं सके।
इस शानदार जीत से भारत ने टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है और वह अभी भी खिताबी होड़ में बना हुआ है। टूर्नामेंट के पूल बी में भारतीय टीम दो जीत, एक ड्रॉ और एक हार के साथ सात अंक लेकर खिताबी दौड़ में शामिल है। (वार्ता)