Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

FIFA विश्व कप ग्रुप ई में भारत का मुकाबला कतर से भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में

हमें फॉलो करें FIFA विश्व कप ग्रुप ई में भारत का मुकाबला कतर से भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में
, शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020 (21:42 IST)
कोलकाता। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (Aiff) ने कहा कि भारत का अगले महीने गत चैम्पियन कतर के खिलाफ वापसी चरण का फीफा (FIFA) विश्व कप ग्रुप ई क्वालीफायर मुकाबला भुवनेश्वर में कलिंग स्टेडियम में 26 मार्च को खेला जाएगा।
 
एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा, कलिंग स्टेडियम ओड़िशा एफसी का घरेलू मैदान है जिस पर इस सत्र में काफी संख्या में मैच देखने पहुंचे। उन्होंने कहा, हम इस खेल को नए स्थलों पर आयोजित करना चाहते हैं और राज्य ने फुटबॅल के लिए काफी समर्थन दिखाया है।
 
भारत ने पिछले साल सितंबर में दोहा में पहले चरण के क्वालीफायर मुकाबले में एशियाई चैम्पियन कतर से गोल रहित ड्रॉ खेला था। इस मैच में भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने शानदार प्रदर्शन किया था।
 
हालांकि इगोर स्टिमक की कोचिंग वाली टीम की क्वालीफाई करने की उम्मीद समाप्त हो गई है। उसके पांच मैचों में 3 अंक हैं, भारत 5 टीमों की तालिका में निचले स्थान पर काबिज बांग्लादेश से ऊपर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Hero I League Football : नेरोका एफसी पर अब रेलीगेशन का खतरा नहीं, कड़े संघर्ष में गोकुलम को 3-2 से हराया