Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चार देशों के अंडर-19 फुटबॉल टूर्नामेंट में भारत की फ्रांस के हाथों हार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Under 19 football tournament
नई दिल्ली , सोमवार, 10 सितम्बर 2018 (15:02 IST)
नई दिल्ली। भारतीय अंडर-19 फुटबॉल टीम मौकों का फायदा नहीं उठा सकी और क्रोएशिया में चल रहे चार देशों के टूर्नामेंट में उसे फ्रांस की अंडर-19 टीम ने 2-0 से हरा दिया।
 
 
भारतीय गोलकीपर प्रभसुखन गिल ने आठवें मिनट में फ्रांस की कोशिश को नाकाम कर दिया लेकिन 18वें मिनट में फ्रांसीसी टीम ने बढत बना ली। भारत को 34वें मिनट में बराबरी का मौका मिला लेकिन अनिकेत जाधव बॉक्स के भीतर बोरिस सिंह से गेंद मिलने के बावजूद गोल नहीं कर सके। गोलकीपर गिल ने 44वें मिनट में फ्रांस का एक और शर्तिया गोल बचाया।
 
दूसरे हाफ में अनिकेत को 65वें मिनट में एक मौका और मिला लेकिन उनका शॉट क्रासबार से टकरा गया। फ्रांस ने 73वें मिनट में दूसरा गोल करके जीत दर्ज की। 
 
भारत को क्रोएशिया ने 5-0 और स्लोवेनिया ने 1-0 से हराया। अब भारतीय टीम सर्बिया की अंडर-19 टीम से 13 और 17 सितंबर को दोस्ताना मैच खेलने सर्बिया जाएगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड के कोच बोले, शुक्र है कि जडेजा ने सिर्फ आखिरी टेस्ट खेला