कुआंटन। एशियाई हॉकी के दो चिर प्रतिद्वंद्वी महारथियों भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को अपने सेमीफाइनल मुकाबले शूटआउट में जीतकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया जहां रविवार को उनके बीच चैंपियन बनने की जंग होगी।
भारत ने पहले सेमीफाइनल में शानदार वापसी करते हुए निर्धारित समय में कोरिया को पहले 2-2 से ड्रॉ पर रोका और फिर शूटआउट पर 5-4 से रोमांचक जीतकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। भारत तीसरी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है। भारत ने निर्धारित समय में मुकाबला 2-2 से बराबर रहने के बाद शूटआउट में अपने पांचों प्रयासों को भुनाया जबकि कोरियाई टीम चार प्रयास ही भुना पाई।
एशियाई खेलों के चैंपियन भारत का फाइनल में गत चैंपियन पाकिस्तान के साथ मुकाबला होगा जिसने दूसरे सेमीफाइनल में मलेशिया को निर्धारित समय में मुकाबला 1-1 से बराबर रहने के बाद शूटआउट में 3-2 से हराया। मलेशिया ने शूटआउट में पहले दो प्रयास भुना लिए लेकिन अगले तीन प्रयास गंवा दिए। पाकिस्तान ने चार में से तीन प्रयास भुनाते हुए जीत हासिल कर ली।
भारत ने लीग दौर में पाकिस्तान को 3-2 से हराया था। भारत ने 2014 में एशियाई खेलों के फाइनल में पाकिस्तान को शूटआउट में हराकर स्वर्ण पदक जीता था और रियो ओलंपिक का टिकट पाया था।
भारत मैच में 55वें मिनट तक 1-2 से पिछड़ा हुआ था, लेकिन रमनदीप सिंह ने इसी मिनट में शानदार मैदानी गोल कर भारत को 2-2 की बराबरी दिला दी। निर्धारित समय में मुकाबला बराबर रहने के बाद शूटआउट का सहारा लिया गया।
सरदार सिंह ,रमनदीप सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, आकाशदीप सिंह और बीरेन्द्र लाकड़ा ने शूटआउट में कोरिया के गोलकीपर डूप्यो हांग को छकाते हुए भारत के पांचों प्रयासों पर गोल कर डाले। कोरिया के लिए मांजे जुंग, ह्यूंगजिन किम, जुंगजुन ली और जोंगसुक बेई ने प्रयास गोल में बदले लेकिन देईयोल ली के प्रयास को भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने बचाकर जीत भारत की झोली में डाल दी।
श्रीजेश एकबार फिर भारत की जीत के हीरो बन गए। श्रीजेश ने 2014 के एशियाई खेलों के फाइनल में भी भारत को पाकिस्तान के खिलाफ शूटआउट में जीत और रियो ओलंपिक का सीधा टिकट दिलाया था।
निर्धारित समय में भारत ने पहले क्वार्टर के आखिरी मिनट में बढ़त बनाई। तलविंदर सिंह ने 15वें मिनट में मैदानी गोल कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया लेकिन इसके छह मिनट बाद ही कोरिया ने बराबरी कर ली। मैच के 21वें मिनट में इन्वू सिओ ने मैदानी गोल से कोरिया को 1-1 के स्कोर पर ला दिया।
मैच के तीसरे क्वार्टर तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थी लेकिन 53 वें मिनट में कोरिया को पेनल्टी स्ट्रोक मिल गया और यांग जुन ने श्रीजेश को छकाने में कोई गलती नहीं की। कोरिया अब 2-1 से आगे हो गया। ऐसा लग रहा था कि कोरिया मुकाबले में उलटफेर कर देगा लेकिन संकटमोचक बनकर सामने आए रमनदीप ने 55वें मिनट में भारत को बराबरी दिलाने वाला गोल दाग दिया।
भारत और कोरिया ने लीग में अपना मुकाबला 1-1 से ड्रॉ खेला था लेकिन यहां निर्धारित समय के बाद शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें भारत ने बाजी मार ली। इससे पहले चीन ने रोमांचक संघर्ष में जापान को 4-3 से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया। (वार्ता)