Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वंदना कटारिया के एकमात्र गोल से भारत ने विश्वकप में इंग्लैंड को ड्रॉ पर रोका

हमें फॉलो करें वंदना कटारिया के एकमात्र गोल से भारत ने विश्वकप में इंग्लैंड को ड्रॉ पर रोका
, सोमवार, 4 जुलाई 2022 (13:16 IST)
एम्सटेलवीन: भारत ने एफआईएच महिला विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ खेला। एम्सटेलवीन के वेंगर हॉकी स्टेडियम में रविवार को खेला गया बहुप्रतीक्षित मुकाबला 1-1 पर समाप्त हुआ। इंग्लैंड ने मैच के नौंवे मिनट में गोल करके बढ़त बनायी, लेकिन भारत ने 28 मिनट में गोल करके मुकाबले को बराबरी पर समाप्त किया।

दोनों टीमों ने विश्व कप के अपने पहले मैच में शानदार शुरुआत की और एक दूसरे के सर्किल में जगह बनायी। इंग्लैंड के स्ट्राइकर ने गोल पर निशाना भी साधा, मगर भारत की कप्तान और गोलकीपर सविता ने डाइव लगाकर इंग्लैंड को बढ़त लेने से रोक दिया।
कुछ देर बाद ही दूसरे प्रयास में इंग्लैंड सफल रही और इज़ाबेल पीटर ने 182 मैच खेल चुकी लिली ओसले के असिस्ट की सहायता से नौंवे मिनट में अपनी टीम के लिये पहला गोल किया।
webdunia

इंग्लैंड की बढ़त के बावजूद भारत ने मानसिक दबाव नहीं लिया और योजनाबद्ध तरीके से विरोधी टीम के सर्किल में जगह बनाती रही। कुछ देर बाद भारत को एक पेनल्टी कॉर्नर भी मिला, लेकिन गुरजीत कौर का ड्रैगफ्लिक गोल पोस्ट से चूक गया।

भारत ने गोल से चूकने के बाद भी संयम बरता और अनुभवी स्ट्राइकर वंदना कटारिया ने 28वें मिनट में फुट फाउल के कारण मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर मैच को 1-1 पर ला खड़ा किया। मोनिका के शॉट लगाने के बाद गेंद गोलकीपर मैडी हिंज के पैड पर जा लगी, मगर वंदना ने दूसरे प्रयास में हिंज के क्षेत्ररक्षण को भेदते हुए भारत को मैच में बराबरी दिलायी।
दूसरे और तीसरे क्वार्टर में कोई गोल न होने के बाद दोनों टीमों ने चौथे क्वार्टर में जान झोंक दी। इंग्लैंड ने भारत के सर्किल में कुछ मौके भी बनाये, लेकिन उनके ज्यादातर प्रयास गोल से दूर रहे। भारत मैच के 56वें मिनट में बढ़त हासिल कर सकता था जब नेहा और नवजोत ने इंग्लैंड के डी में शर्मीला को असिस्ट किया, लेकिन शर्मीला गेंद पर प्रहार नहीं कर सकीं और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
webdunia

इसके अलावा चीन और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया दिन का पहला पूल बी मुकाबला 2-2 के स्कोर पर ड्रॉ रहा।
भारत का अगला मुकाबला मंगलवार, पांच जुलाई को चीन से होगा।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

4 विकेट चटकाने वाले सिराज ने बताया इंग्लैंड में सफलता का राज, अपने आप फंसते हैं बल्लेबाज