Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में भारत ने जीते 33 पदक

Advertiesment
हमें फॉलो करें World Winter Olympics

WD Sports Desk

, सोमवार, 17 मार्च 2025 (14:15 IST)
भारतीय एथलीटों ने विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में असाधारण प्रदर्शन करते हुए आठ स्वर्ण, 18 रजत और सात कांस्य पदक सहित कुल 33 पदक जीते।विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों के अंतिम दिन भारतीय एथलीटों के कौशल और दृढ़ संकल्प का असाधारण प्रदर्शन करते हुए चार स्पर्धाओं में 12 पदक जीते।

स्नोशूइंग में भारत ने पहले जीते गए छह पदक में चार और पदक जोड़े। वासु तिवारी, शालिनी चौहान और तान्या ने 25 मीटर स्नोशूइंग स्पर्धा में रजत पदक जीता जबकि जहांगीर ने इसी वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया।

अल्पाइन स्कीइंग सेगमेंट में भी भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया। राधा देवी और निर्मला देवी ने इंटरमीडिएट स्लैलम (क्रमशः एफ01 और एफ04 श्रेणियों) में रजत पदक जीते, जबकि अभिषेक कुमार ने नोविस स्लैलम (एम02 श्रेणी) में एक और रजत पदक जीता।

आकृति ने क्रॉस कंट्री स्कीइंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर क्लासिकल टेक्नीक (एफ02 वर्ग) में कांस्य पदक जीता।

फ्लोरबॉल स्पर्धा में, भारत की महिला पारंपरिक टीम ने अपनी टीमवर्क और कौशल का प्रदर्शन किया, कांस्य पदक जीतकर स्पेशल ओलंपिक भारत में एक अविश्वसनीय यात्रा का समापन किया।

स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्ष डॉ. मल्लिका नड्डा ने एथलीटों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे एथलीटों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि समर्पण और दृढ़ता के साथ, वे जो कुछ भी हासिल कर सकते हैं उसकी कोई सीमा नहीं है। जीता गया प्रत्येक पदक उनकी कड़ी मेहनत और कोचों, परिवारों और पूरे स्पेशल ओलंपिक भारत परिवार के अटूट समर्थन का प्रमाण है। हमें उनकी उपलब्धियों पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है और हम उनकी यात्रा को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने में उनका समर्थन करना जारी रखेंगे।”

स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 का समापन शनिवार 15 मार्च को हुआ। भारत ने स्नोशूइंग और अल्पाइन स्कीइंग में 10-10 पदक जीते, जबकि स्नोबोर्डिंग में छह पदक आए। शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग, क्रॉस कंट्री स्कीइंग और फ्लोरबॉल में देश को क्रमशः चार, दो और एक पदक मिले।(एजेंसी)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

KKR में कितना है दम, रहाणे की टीम क्या जीत सकती है लगातार दूसरा खिताब