Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चक दे गर्ल्स का कमाल, बिना गोल खाए अर्जेंटीना को 2 गोल से हराया

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने शूटआउट में अर्जेंटीना को 2-0 से हराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें FIH

WD Sports Desk

, बुधवार, 28 मई 2025 (13:58 IST)
भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चार देशों के टूर्नामेंट के अपने तीसरे मैच में नियमित समय में स्कोर 1-1 से बराबरी पर रहने के बाद पेनल्टी शूटाआउट में मेजबान अर्जेंटीना को 2-0 से हराया।आज यहां खेले गये मुकाबले में भारत के लिए कनिका ने (44वें) मिनट में एकमात्र गोल किया, जबकि लालरिनपुई और लालथंतलुंगी ने शूटआउट में गोल दाग कर टीम की जीत सुनिश्चित की।

अर्जेंटीना की मिलग्रोस डेल वैले ने (10वें) मिनट पहले क्वार्टर में गोलकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद भारत ने तीसरे क्वार्टर में कनिका के 44वें मिनट से गोलकर स्कोर 1-1 से बराबरी पर लाकर टीम को मुकाबले में वापस ला दिया। निर्धारित समय में स्कोर बराबरी पर रहने पर मैच में परिणाम के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया।शूटआउट में गोलकीपर और कप्तान निधि ने अंतर पैदा किया और लगातार चार गोल बचाकर मेजबान टीम को बाहर कर दिया। लालरिनपुई और लालथंतलुंगी ने एक-एक गोल दागकर भारत को जीत दिलाई।भारत शुक्रवार को चिली के खिलाफ मैदान में उतरेगा।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

18 सालों में जो कोई न कर सका, RCB ने वो कर दिखाया, रचा ऐसा इतिहास जो किसी ने सोचा तक न था