Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महिला और जूनियर हॉकी टीम ने दर्ज की मलेशिया पर आसान जीत

हमें फॉलो करें महिला और जूनियर हॉकी टीम ने दर्ज की मलेशिया पर आसान जीत
, रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (14:00 IST)
अनुभवी वंदना कटारिया के दो गोल की मदद से भारत ने महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (एसीटी) में शनिवार को यहां मलेशिया को 5-0 से करारी शिकस्त दी।अपने शुरुआती मुकाबले में थाईलैंड को 7-1 से पराजित करने वाली भारतीय टीम ने शुरुआती क्वार्टर में लय हासिल करने में थोड़ा समय लिया लेकिन दूसरे क्वार्टर में टीम ने सात मिनट के अंदर चार गोल दाग कर मैच पर अपनी पकड़ बना ली।

भारत के लिए वंदना सातवें और 21वें मिनट में  पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में सफल रही। कुमारी संगीता (28वां मिनट), लालरेमसियामी (28वां मिनट) और ज्योति (38वां मिनट)  ने मैदानी   गोल कर टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित की।

भारतीय टीम अपने अगले मैच में सोमवार को चीन का सामना करेगी। हांगझोउ एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में चीन ने भारत को 4-0 हराकर ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करने का सपना तोड़ दिया था। भारतीय टीम हालांकि जापान को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीतने में सफल रही थी।
भारतीय जूनियर टीम ने सुल्तान ऑफ जोहोर कप में मलेशिया को 3-1 से हराया

भारतीय जूनियर पुरुष टीम सुल्तान ऑफ जोहोर कप  में शनिवार को यहां मलेशिया के खिलाफ 3-1 की जीत के साथ अपनी पूल की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी। भारत के लिए आदित्य लालगे (28वें मिनट), अमनदीप लाकड़ा (37वें मिनट ) और रोहित (54वें मिनट) ने गोल किया जबकि  मलेशिया के लिए एकमात्र गोल सुहैमी इरफान शाहमी (13वां मिनट) ने किया।

अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ खेलने वाली भारतीय टीम ने इस मैच से तीन अंक लेने के लिए मैच की शुरुआत से ही पूरा जोर लगाया। फॉरवर्ड अंगद वीर सिंह ने अग्रिम पंक्ति में भारत की कमान संभाली और आदित्य के साथ मिलकर गोल करने के मौके बनाए। मलेशिया के सतर्क  गोलकीपर रफैजुल मोहम्मद ने भारत को बढ़त लेने से रोक दिया। मेजबान मलेशिया ने 13वें मिनट में सुहैमी इरफान शाहमी के शानदार गोल के बाद गतिरोध तोड़ दिया।

भारत ने दूसरे क्वार्टर में भी आक्रमण करना जारी रखा और अंगद ने दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये लेकिन टीम इसे भुनाने में नाकाम रही। भारत को सफलता 28वें मिनट में मिली जब आदित्य लालेज ने विष्णुकांत सिंह के एक शानदार क्रॉस पर बराबरी का गोल दागा।
मलेशिया ने तीसरे क्वार्टर में अपने आक्रमण से भारत को चौंकाया लेकिन रक्षापंक्ति ने उसे गोल से दूर रखा। कप्तान उत्तम सिंह और गुरजोत अग्रिम पंक्ति में शानदार संयोजन बनाकर पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में सफल रहे, लेकिन अमनदीप  शॉट चूक गए। मैच के 37वें मिनट में, उत्तम के बेहतरीन सर्कल कौशल ने भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर दिलाई और इस बार लाकड़ा ने कोई गलती नहीं की। उन्होंने  रफैजुल को छकाते भारत को 2-1 से आगे कर दिया।

भारतीय टीम का प्रभुत्व चौथे क्वार्टर में भी जारी रहा। मैच के 50वें मिनट में आदित्य के प्रयास को रफैजुल ने विफल किया लेकिन 54वें मिनट में गुरजोत ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया जिसे गोल में बदलने में रोहित ने कोई गलती नहीं की।भारतीय टीम का अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार को है।(भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वनडे विश्वकप में पहली बार भारतीय टीम पहले करेगी बल्लेबाजी, इंग्लैंड ने चुनी गेंदबाजी