Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वनडे विश्वकप में पहली बार भारतीय टीम पहले करेगी बल्लेबाजी, इंग्लैंड ने चुनी गेंदबाजी

हमें फॉलो करें वनडे विश्वकप में पहली बार भारतीय टीम पहले करेगी बल्लेबाजी, इंग्लैंड ने चुनी गेंदबाजी
, रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (13:36 IST)
ENGvsIND5 अक्टूबर से शुरु हुए वनडे विश्वकप में पहली बार भारतीय टीम की पहले बल्लेबाजी आई है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है। यह निर्णय शाम को गिर रही लगातार ओस के कारण हो सकता है जिससे गेंदबाजी मुश्किल हो जाती है। हालांकि यह निर्णय 2 बार जॉस का गलत साबित हो चुका है।

भारतीय टीम की बात करें तो वह पांचो मैच स्कोर का पीछा करके जीती है। सेमीफाइनल के  दहलीज पर खड़ी भारतीय टीम के लिए यह अच्छा मौका रहेगा ताकि एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सके और ओस में बेहतर गेंदबाजी कैसे करनी है उसका अनुभव ले सके।दोनों ही टीमों की अंतिम ग्यारह में कोई बदलाव नहीं है।

बटलर ने कहा कि उन्होंने पिछले मैच की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही चुनते, क्योंकि चेज करते हुए टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में टीम खुद को चुनौती देना चाहती है। रोहित ने भी पिछले मैच की एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।
webdunia

टीमें :

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी,सूर्यकुमार यादव

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीदरलैंड्स ने किया एक और उलटफेर, बांग्लादेश को 87 रन से दी मात