नई दिल्ली। भारतीय महिला कंपाउंड टीम जर्मनी के बर्लिन में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप चरण 4 के फाइनल में पहुंच गई है, जहां शनिवार को उसका मुकाबला फ्रांस से होगा। भारतीय महिला टीम में मध्यप्रदेश राज्य तीरंदाजी अकादमी, जबलपुर की प्रतिभावान खिलाड़ी मुस्कान किरार, पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की ज्योति सुरेखा और रेलवे की त्रिशा देव शामिल हैं।
भारतीय तिकड़ी ने प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्रिटेन को 224-223 से पराजित किया। भारतीय टीम ने फिर क्वार्टर फाइनल में अमेरिका को 232-228 से हराया। सेमीफाइनल में भारतीय तिकड़ी ने तुर्की को 231-228 से हराया। खिताब के लिए अब भारतीय टीम के सामने फ्रांस की चुनौती होगी।
इस बीच अभिषेक वर्मा और ज्योति की टीम कंपाउंड मिश्रित टीम वर्ग में शनिवार को कांस्य पदक के लिए खेलेगी। अभिषेक ने साथ ही 29-30 सितंबर को तुर्की में होने वाले विश्व कप फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है जिसमें दुनिया के शीर्ष 8 तीरंदाज हिस्सा लेते हैं। (वार्ता)