भारत ने मैच में शुरुआत से दबदबा बना कर रखा। फॉरवर्ड मुमताज खान के 11वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए और लालरिंदिकी के 15वें मिनट में शानदार फील्ड गोल के जरिए भारत ने पहला क्वार्टर 2-0 से अपने नाम किया। दूसरे क्वार्टर में कड़ी स्पर्धा देखने को मिली। परिणामस्वरूप दूसरा क्वार्टर गोल रहित रहा।— Odisha Sports (@sports_odisha) April 8, 2022
The Junior Indian Women's Hockey Team are into the semifinals of the FIH Hockey Women's Junior World Cup, as they beat #Korea 3-0 in the quarterfinals.
Many Congratulations !!#JWC2021 pic.twitter.com/8w5ddNbUGs
फिर चौथे क्वार्टर की शुरुआत हुई, जिसमें भारत ने अपना दबदबा कायम रखा। भारत ने इस क्वार्टर में डिफेंस पर भी खासा ध्यान दिया और कोरिया को गोल का कोई मौका नहीं दिया और अंत में भारत 3-0 से बड़ी जीत के साथ विजयी घोषित हुआ। मैच में भारत कोरिया पर किस कदर हावी रहा, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत ने 28 सर्कल पेनेट्रेशन और गोल पर 15 शॉट दागे।(वार्ता)Mumtaz Khan is our Player of the Match for her tenacity at the forward position and contribution to India's goal.#IndiaKaGame #HockeyIndia #FIHWorldCup #RisingStars #JWC2021 #hockeyinvites @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/P9CmP7RQnl
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 8, 2022