Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एशियाई चैम्पियनशिप से ओलंपिक तैयारियों के बारे में पता चलेगा: दाहिया

हमें फॉलो करें एशियाई चैम्पियनशिप से ओलंपिक तैयारियों के बारे में पता चलेगा: दाहिया
, सोमवार, 17 फ़रवरी 2020 (18:56 IST)
नई दिल्ली। ओलंपिक टिकट हासिल करने वाले विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता भारतीय पहलवान रवि कुमार दाहिया ने कहा कि इस सप्ताह शुरू हो रही एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप से वह ओलंपिक की तैयारियों का आकलन करेंगे। 
 
एशियाई चैम्पियनशिप का आयोजन 18 से 23 फरवरी तक यहां होगा जिसमें ईरान, कोरिया, जापान और मंगोलिया जैसे देशों के शीर्ष पहलवान भाग लेंगे। दाहिया ने कहा कि शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। 
 
दाहिया ने कहा, ‘एशियाई चैम्पियनशिप की अच्छी बात यह है कि इसका आयोजन दिल्ली में हो रहा है। पिछले साल मैं इस प्रतियोगिता में पदक जीतने में नाकाम रहा था। ऐसे में इस बार मेरा लक्ष्य यहां स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक की तैयारियों को मजबूत करना होगा।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘इस टूर्नामेंट से मुझे अपनी तैयारियों के बारे में अंदाजा मिलेगा। जाहिर है ओलंपिक में मैं पदक जीतना चाहता हूं और मेरा लक्ष्य स्वर्ण जीतने का होगा।’ 
 
रोम रैंकिंग सीरीज में 61 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण जीतने वाला 23 साल का यह खिलाड़ी एशियाई चैम्पियनशिप में 57 किग्रा फ्रीस्टाइल में चुनौती पेश करेगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

NZ vs IND Test Series से पहले विराट कोहली को विदा करते हुए भावुक हुई अनुष्का शर्मा