Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नए सिरे से तैयारी की रणनीति बनाएगे आईओए और खेल मंत्रालय

हमें फॉलो करें नए सिरे से तैयारी की रणनीति बनाएगे आईओए और खेल मंत्रालय
, बुधवार, 25 मार्च 2020 (16:25 IST)
नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ ने बुधवार को स्वीकार किया कि टोक्यो ओलंपिक स्थगित होने से कई खिलाड़ियों के कैरियर पर असर पड़ेगा और खेल मंत्रालय के साथ तैयारी की संशोधित रणनीति बनाते समय इस मसले को ध्यान में रखा जाएगा।

आईओए ने मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक अगले साल तक स्थगित करने के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के फैसले का स्वागत किया था।

आईओए महासचिव राजीव मेहता ने आईओसी और टोक्यो ओलंपिक आयोजकों को लिखे पत्र में कहा, ‘खेल एक साल के लिए टलने से कुछ खिलाड़ियों के कैरियर, क्वालीफिकेशन और योजना पर असर पड़ेगा। हम सभी जरूरी मदद करेंगे।’ 

उन्होंने कहा, ‘मैं बातचीत कर रहा हूं। भारत में लॉकडाउन खत्म होने के बाद महासंघों से बात की जाएगी। खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।’ उन्होंने कहा, ‘हम युवा कार्य और खेल मंत्रालय से मशिवरा करके तैयारी की नई योजनाए बनाएगे।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना पर फोकस रखने के लिए ओलंपिक स्थगित करना सही था : नीरज चोपड़ा