Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईओए फैसले से पलटा, कलमाड़ी-चौटाला को झटका

Advertiesment
हमें फॉलो करें IOA
नई दिल्ली , मंगलवार, 10 जनवरी 2017 (12:52 IST)
नई दिल्ली। दागी सुरेश कलमाड़ी और अभय सिंह चौटाला को आजीवन अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए चौतरफा आलोचनाओं का सामना करने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को यह विवादास्पद फैसला वापस लेने को बाध्य होना पड़ा है।
 
आईओए के एक शीर्ष अधिकारी ने पुष्टि की कि खेल मंत्रालय से फिर मान्यता हासिल करने और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की संभावित कार्रवाई से बचने के लिए कलमाड़ी और चौटाला की नियुक्ति को रद्द घोषित किया गया है।
 
कलमाड़ी और चौटाला को 27 दिसंबर को चेन्नई में आईओए की वाषिर्क आम बैठक :एजीएम: के दौरान इस मानद पद पर नियुक्त करने का फैसला किया गया था लेकिन आईओए के अधिकांश सदस्यों ने इसका विरोध किया था जिसके बाद ओलंपिक संस्था को अपना फैसला बदलने को बाध्य होना पड़ा।
 
आईओए के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, 'कलमाड़ी और चौटाला की नियुक्तियों को रद्द किया गया है क्योंकि एजीएम के सभी दस्तावेजों को विस्तार से देखने के बाद हमें पता चला कि फैसले में तकनीकी खामी थी।' उन्होंने कहा, 'कलमाड़ी और चौटाला अब आईओए का हिस्सा नहीं हैं और उनका आईओए से कोई लेना-देना नहीं है।'
 
आईओए ने इस तरह अपने पूर्व के फैसले से पूरी तरह से यू-टर्न ले लिया है जिसके बाद उसे खेल मंत्रालय ने यह विवादास्पद नियुक्तियां करने के लिए निलंबित कर दिया था। मंत्रालय ने कहा था कि आईओए का निलंबन तब तक जारी रहेगा जब तक कि वह कलमाड़ी और चौटाला को आजीवन अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला नहीं पलटता।
 
अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ के नवनियुक्त अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने तो इस फैसले के विरोध में आईओए के सहायक उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा भी दे दिया था। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोनाल्डो चौथी बार बने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी