Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हर हाल में आईएसएल का खिताब जीतना चाहते थे : छेत्री

Advertiesment
हमें फॉलो करें हर हाल में आईएसएल का खिताब जीतना चाहते थे : छेत्री
, सोमवार, 18 मार्च 2019 (13:53 IST)
मुंबई। बेंगलुरु एफसी के कप्तान सुनील छेत्री ने एफसी गोवा के खिलाफ टीम की इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की पहली खिताबी जीत को ‘शानदार’ करार दिया, खासकर तब जब उनकी टीम पिछले सत्र में चेन्नइयिन एफसी के खिलाफ फाइनल में हार गई थी। 

 
 
राहुल भेके के 116वें मिनट में किए गए शानदार हेडर गोल की मदद से बेंगलुरु एफसी ने रविवार को यहां मुंबई फुटबॉल एरेना में खेले गए फाइनल में एफसी गोवा को 1-0 से हराकर आईएसएल के पांचवें सत्र का खिताब अपने नाम किया था। 
 
छेत्री ने मैच के बाद कहा, ‘पिछले साल फाइनल के बाद, मैंने कहा कि अगले साल हम फिर वापस आएंगे। बॉल ब्वॉय से लेकर कोच चालर्स कुआडार्ट तक, हर कोई यही चाहता था। हम किसी भी कीमत पर खिताब को जीतना चाहते थे। जिस तरह हम पिछले साल हारे उससे यह जीत काफी ‘शानदार’ है। एशिया, हम वापस आ गए हैं।’ 
 
आईएसएल खिताब को जीतकर बेंगलुरु एफसी ने अगले साल एएफसी एशियाई कप में खेलेने का टिकट भी कटा लिया। छेत्री ने कहा कि टीम का प्रदर्शन इसलिए भी सराहनीय है क्योंकि गोल्डन बूट का खिताब पाने वाले फेरान कोरोमिनास जैसे खिलाड़ी को बेंगलुरु एफसी ने सत्र के तीनों मैचों में अपनी टीम के खिलाफ गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। इस सत्र में बेंगलुरु की गोवा पर यह लगातार तीसरी जीत है। 
 
छेत्री ने कहा, ‘कोच ने हमसे कहा था कि हम आक्रमण करने की कोशिश करेंगे लेकिन जैसे ही गेंद से हमारा नियंत्रण हटेगा हमें रक्षापंक्ति की तरफ आ जाना चाहिए। मेरे, मिकू और उदंता (सिंह) जैसे खिलाड़ियों के लिए हालांकि यह आसान नहीं था क्योंकि हमें आक्रामक खेलना पसंद है।’ 
 
इस बीच गोवा के कोच सर्गियो लोबेरा ने कहा कि अहमद जाहो को अतिरिक्त समय के पहले हाफ से ठीक पहले लाल कार्ड के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा जो इस मैच का सबसे अहम पल साबित हुआ। 
 
उन्होंने कहा, ‘मैच का सबसे अहम समय तब था जब अतिरिक्त समय के पहले हाफ में हमारी टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने पर मजबूर हो गई। यह बहुत करीबी मुकाबला था और उनके बाहर जाने से हमारी टीम कमजोर हो गई थी।’ 
 
हार के बाद भी गोवा के कोच ने कहा कि उन्हें टीम के खिलाड़ियों पर फख्र है। उन्होंने कहा, ‘आज (रविवार) तक हमारा ध्यान सिर्फ फाइनल मैच पर था। कल से हम सुपर कप की तैयारी करेंगे। मैंने ड्रेसिंग रूप में खिलाड़ियों को कहा है कि उन्होंने जैसा खेल दिखाया मुझे उस पर गर्व है।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व कप के दौरान सुरक्षा से कोई समझौता नहीं: रिचर्डसन