दोहा। भारत के जाबिर मदारी पिलयालिल ने आईएएएफ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर बाधा दौड़ के सेमीफाइनल में जगह बना ली है जबकि स्टार एथलीट दुती चंद महिलाओं की 100 मीटर की हीट में ही बाहर हो गई।
जाबिर ने शुक्रवार रात अपनी स्पर्धा में 49.62 सेकंड का समय निकाल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जाबिर हीट एक में तीसरे स्थान पर रहे और ओवरआल 11वें स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे। जाबिर का इस स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ समय 49.13 सेकंड है जो उन्होंने इस सत्र में निकाला था।
इस स्पर्धा में एक अन्य भारतीय धरूण अयासामी ने निराश किया और वह 50.55 सेकंड का समय निकाल कर अपनी हीट 5 में 6 स्थान पर रहे और क्वालीफाई नहीं कर पाए। क्वालिफिकेशन में शीर्ष पर रहे कतर के अबदेररहमान साम्बा ने 49.08 सेकंड का समय निकाला। इस स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड 46.78 सेकंड और चैंपियनशिप रिकॉर्ड 47.18 सेकंड का है।
शनिवार को भारत की उम्मीदें 100 मीटर की धाविका दुती पर टिकी हुई थीं लेकिन ओडिशा की इस एथलीट ने ख़ासा निराश किया। दुती 100 मीटर की तीसरी हीट में 11.48 सेकंड का समय निकाल कर 8 एथलीटों में 7वें स्थान पर रहीं और बाहर हो गई।
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने इस चैंपियनशिप के लिए घोषित 25 सदस्यीय भारतीय टीम में दुती को शामिल नहीं किया था क्योंकि उन्होंने क्वालिफिकेशन मार्क हासिल नहीं किया था। लेकिन अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने विश्व रैंकिंग के आधार पर दुती को इस द्विवार्षिक चैंपियनशिप के लिए आमंत्रित किया था। दुती बिलकुल भी रंग में नहीं और अपने सर्वश्रेष्ठ समय से कोसों दूर रहीं।
दुती का सर्वश्रेष्ठ समय 11.26 सेकंड था लेकिन वह 11.48 सेकंड का समय ही निकाल पाई। 100 मीटर स्पर्धा में कुल छह हीट में हर हीट से शीर्ष तीन-तीन एथलीट और उसके बाद छह सर्वश्रेष्ठ समय को सेमीफाइनल में जगह मिलनी है। पहली तीन हीट में शीर्ष 3-3 एथलीट ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया जबकि इन तीन हीट में ही आठ एथलीटों ने दुती से बेहतर समय निकाल लिया।
इससे पहले लंबी कूद एथलीट एम श्रीशंकर प्रतियोगिता के पहले ही दिन लंबी कूद के क्वालिफिकेशन में उतरे लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। श्रीशंकर 7.62 मीटर की छलांग के साथ 22वें स्थान पर रहे। श्रीशंकर ग्रुप बी में 14 एथलीटों के बीच 12वें और ओवरआल 22वें स्थान पर रहे।
भारतीय एथलीट ने 7.52 और 7.62 मीटर की छलांग लगाई जबकि उनकी तीसरी छलांग फ़ाउल रही। क्वालिफिकेशन में टॉप पर रहने वाले क्यूबा के एथलीट की छलांग 8.40 मीटर रही जबकि क्वालीफाई करने वाले 12वें और आखिरी एथलीट की छलांग 7.89 मीटर रही।