Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona के बीच सादे समारोह के साथ झारखंड प्रीमियर लीग शुरू

हमें फॉलो करें Corona के बीच सादे समारोह के साथ झारखंड प्रीमियर लीग शुरू
, बुधवार, 16 सितम्बर 2020 (00:46 IST)
रांची। वैश्विक महामारी कोरोना (Corona) के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अभी तक घरेलू सत्र को शुरू करने की तारीखें घोषित नहीं कर पाया है लेकिन झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) ने मंगलवार को अपनी टी-20 लीग-झारखंड प्रीमियर लीग (Jharkhand Premier League) को एक सादे समारोह के साथ शुरू कर दिया।

रांची में जेएससीए के इंटरनेशनल स्टेडियम में दर्शकों के बिना सादे समारोह के साथ इस लीग की शुरुआत हो गई। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी छह टीमें पिच के आसपास के हिस्से में कतारबद्ध खड़ी थीं। कोरोना के कारण सामजिक दूरी के नियम का समारोह में पूरी तरह पालन किया गया। सभी ने चेहरों पर मास्क लगा रखे थे।स्टेडियम में दर्शक मौजूद नहीं थे। राष्ट्रगान के साथ समारोह की शुरुआत हुई और गुब्बारे आसमान में छोड़े गए।

बीसीसीआई ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अभी तक घरेलू सत्र घोषित नहीं किया है और यह माना जा रहा है कि इस बार घरेलू सत्र काफी छोटा होगा। देश में मार्च से ही किसी भी तरह की क्रिकेट का कोई आयोजन नहीं हुआ है और 29 मार्च से शुरू होने वाला आईपीएल इस बार 19 सितम्बर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन शहरों में होने जा रहा है और इसका फाइनल 10 नवम्बर को होगा।

झारखंड प्रीमियर लीग का आयोजन झारखंड के नामी खिलाड़ियों महेंद्र सिंह धोनी, ईशान किशन, शाहबाज नदीम और वरुण आरोन के बिना हो रहा है जो आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए यूएई में हैं।झारखंड प्रीमियर लीग में छह टीमें हैं जो झारखंड के छह जोन का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। यह लीग 33 दिनों तक चलेगी।

छह टीमें रांची रेडर्स, दुमका डेयरडेविल्स, धनबाद डायनामोस, सिंघभूम स्ट्राइकर्स, जमशेदपुर जगलर्स और बोकारो ब्लास्टर्स हैं। झारखंड राज्य के जेएससीए से पंजीकृत खिलाड़ी ही इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट में लगभग 100 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट में टीम फ्रैंचाइजी या टीम मालिक नहीं हैं। टूर्नामेंट का आयोजन स्टेडियम में जैव सुरक्षा वातावरण में हो रहा है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Dream11 IPL : IPL खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के 21 खिलाड़ी सीधे UAE पहुंचेंगे