मुंबई। दक्षिण कोरिया के प्योंगयोंग में शुक्रवार से शुरू होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों का देशभर में सीधा प्रसारण भारत के जियो टीवी एप पर किया जाएगा।
भारत में लोकप्रिय जियो टीवी एप को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की ओर से शीतकालीन ओलंपिक खेलों के डिजीटल प्रसारण अधिकार दिए गए हैं। जियो टीवी आईओसी के साथ मिलकर भारत में मोबाइल एप पर इन खेलों का सीधा प्रसारण करेगा।
दक्षिण कोरिया के प्योंगयोंग में नौ से 25 फरवरी तक शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है जिसमें स्कीइंग, स्केटिंग, ल्यूज, स्की जंपिंग, आइस हॉकी, स्नो बोर्डिंग जैसे 15 विभिन्न खेलों की 102 प्रतिस्पर्धाएं होंगी। खेलों में भारत सहित दुनियाभर से 90 देश हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा आईओसी के ओलंपिक चैनल पर भी इन खेलों का भारत में सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।