Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कबड्डी स्टार अजय और अनूप ने विश्व कप हैट्रिक के पलों को किया याद

हमें फॉलो करें कबड्डी स्टार अजय और अनूप ने विश्व कप हैट्रिक के पलों को किया याद
, गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (20:18 IST)
नई दिल्ली। शीर्ष कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर और अनूप कुमार ने गुरुवार को यहां 2016 के उन पलों को याद किया जब भारत ने फाइनल में ईरान को हराकर लगातार तीसरी बार विश्व कप जीतकर हैट्रिक बनाई थी। 
 
भारत ने अहमदाबाद में खेले गए विश्व कप के खिताबी मुकाबले में ईरान को 38-29 से हराया था। यह लगातार तीसरा अवसर था जबकि भारतीय टीम ईरान को हराकर विश्व चैंपियन बनी थी। इससे पहले उसने 2004 और 2007 में विश्व कप जीता था।
 
इस साल चौथा विश्व कप खेला जाना प्रस्तावित है लेकिन कोविड-19 के कारण उसके आयोजन की संभावना कम हो गई है। भारत के स्टार रेडर अजय ठाकुर ने कहा कि इस टूर्नामेंट से उनमें काफी निखार आया। 
 
ठाकुर ने कहा, ‘मेरे कोच और कप्तान ने मुझमें पूरा भरोसा दिखाया। जब टीम सेमीफाइनल में पहुंची तो कप्तान (अनूप कुमार) ने कहा कि अपना खेल खेलो। दबाव महसूस न करें - हम जीतेंगे - जिसने हम सभी को प्रेरित किया।’ 
 
भारत ने सेमीफाइनल में थाईलैंड को 73-20 से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी।ठाकुर ने कहा, ‘इस जीत का जश्न अद्भुत था। दर्शकों का हमें शुरू से ही अपार समर्थन मिल रहा था। यह एक शानदार अनुभव था जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा।’ 
 
कप्तान अनूप कुमार ने कहा कि फाइनल में उनकी प्रतिद्वंद्वी ईरान की टीम बेहद मजबूत थी लेकिन जीत का पूरा भरोसा था। उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास था कि टीम जीतेंगे। पूरे टूर्नामेंट में उनका (ईरान) प्रदर्शन उत्कृष्ट था और हर मैच के साथ बेहतर हुआ। हमारे पास सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे, जिन्हें आसानी से नहीं हराया जा सकता था।' 
 
अनूप ने कहा, ‘हम यह भी जानते थे हमारा सामना ईरान से है जो एक शानदार टीम थी लेकिन हमें विश्वास था कि हम पिछले अवसरों पर उनके खिलाफ फाइनल जीत चुके हैं। मैंने शुरुआत से ही अपने सर्वश्रेष्ठ रेडर को आगे रखा। अजय ठाकुर ने शानदार खेल दिखाया था।’ स्टार स्पोर्ट्स इस टूर्नामेंट में खेले गए भारतीय मैचों का 20 से 24 अप्रैल तक फिर से प्रसारण करेगा। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lockdown से मिले इस समय का उपयोग अपने प्रदर्शन में सुधार करने के काम आएगा : सुनील