Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

INDvsNZ की ऐतिहासिक सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे केन विलियमसन, तीसरे टेस्ट से हुए बाहर

चोटिल केन विलियमसन भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kane williamson

WD Sports Desk

, मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024 (12:18 IST)
INDvsNZग्रोइन इंजरी से जूझ रहे केन विलियमसन भारत के खिलाफ एक नवंबर से मुंबई में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे।न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में विलियमसन की फिटनेस सुनिश्चित करने के मद्देनजर वह तीसरे टेस्ट के लिए भारत नहीं जाएंगे।

न्यूजीलैंड टीम के कोच गैरी स्टीड के हवाले से एनजेडसी ने कहा, “केन की स्थिति में काफी सुधार हुआ है लेकिन इस समय वह हमारे साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं। इसलिए हमारे विचार में उन्हें अभी न्यूजीलैंड में रिहैब करना चाहिए ताकि वह इंग्लैंड के खिलाफा श्रृंखला के लिए तैयार हो सकें।”

इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला क्राइस्टचर्च में 28 नवंबर से शुरू होने वाली है। विलियमसन को यह चोट श्रीलंका दौरे के दौरान लगी थी। जिसके चलते विलियमसन भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे।
सौभाग्यवश साल 2010 में भारत में ही टेस्ट पदार्पण पर शतक जड़ने वाले केन विलियमसन की इस सीरीज में अब तक न्यूजीलैंड को खास जरुरत नहीं पड़ी। 14 साल में यह पहली बार है जब केन विलियमसन भारत के दौरे पर एक भी टेस्ट नहीं खेलेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक कीपर बल्लेबाज ने लिया संन्यास, अब करेगा कोचिंग