नई दिल्ली। खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'खेलो इंडिया' के तहत 18 खेलों से 734 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिन्हें स्कॉलरशिप दी जाएगी।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने 'खेलो इंडिया' स्कूल गेम्स की सफलता के बाद खेलों के विकास को प्राथमिकता देते हुए एक बड़ा फैसला किया है और 'खेलो इंडिया' प्रतिभा विकास कार्यक्रम के तहत 734 खिलाड़ियों का शॉर्टलिस्ट किया है जिन्हें स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसमें 385 लड़के और 349 लड़कियां शामिल हैं।
इन 734 खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा हॉकी से 100 खिलाड़ी हैं जबकि निशानेबाजी से 85 और कुश्ती से 65 खिलाड़ी हैं। मुक्केबाजी से 66, तीरंदाजी से 59, टेबल टेनिस से 57, बास्केटबॉल से 40, एथलेटिक्स से 34, तैराकी से 39, वॉलीबॉल से 35, भारोत्तोलन से 27, तलवारबाजी से 24, फुटबॉल से 21, जूडो से 22, बैडमिंटन से 16 जिम्नास्टिक्स से 15, कबड्डी से 16 और रोइंग से 13 खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप के लिए चुना गया है।
युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की इस सूची को टैलेंट आइडेंटिफिकेशन कमिटी ने तैयार किया है जिसमें जिसमें अर्जुन अवॉर्डी और द्रोणाचार्य अवॉर्डी शामिल हैं। चुने गए खिलाड़ियों के नामों की सूची को 'खेलो इंडिया' कार्यक्रम के तहत मंजूरी मिल चुकी है। 'खेलो इंडिया' के अनुसार खिलाड़ियों का चयन उनकी प्रतिभा और उम्र जांच के बाद ही किया गया है।
शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों को 1.2 लाख रुपए सालाना दिए जाएंगे, जो तिमाही यानी 4 हिस्सों में खिलाड़ियों को मिलेंगे। इस राशि में खिलाड़ी और माता-पिता के लिए स्थानीय यात्रा का भत्ता भी शामिल किया गया है। इस स्कॉलरशिप में उनके प्रशिक्षण, विकास, खाने-रहने और टूर्नामेंट एक्सपोजर का खर्च भी शामिल है। (वार्ता)