ग्लास्गो। भारत की पदक उम्मीद और आठवीं वरीयत प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत के लिए क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय कोरिया के सोन वान हो की चुनौती भारी पड़ गई और वह शुक्रवार को लगातार गेमों में हारकर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर हो गए।
सोन वान हो ने श्रीकांत को 49 मिनट में 21-14, 21-18 से पराजित कर दिया। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी वान हो और 10वें नंबर के श्रीकांत के बीच इससे पहले तक 4-4 का रिकॉर्ड था। इस साल दोनों खिलाड़ियों के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन और इंडोनेशिया ओपन में हुई भिड़ंत में श्रीकांत ने जीत हासिल की थी, लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने विश्व चैंपियनशिप में इन दोनों पराजयों का बदला चुका लिया।
पहले गेम में कोरियाई खिलाड़ी ने 6-1 की बढ़त बनाई, लेकिन श्रीकांत ने उन्हें फिर 8-8 की बराबरी पर जा पकड़ा। सोन वान ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए 21-14 पर पहला गेम समाप्त किया। दूसरे गेम में सोन वान ने एक समय 16-5 की बड़ी बढ़त बना ली थी।
श्रीकांत ने लगातार सात अंक लेकर स्कोर 12-16 किया। सोन वान ने फिर स्कोर 19-14 पहुंचाया। श्रीकांत ने लगातार चार अंक लेकर स्कोर 18-19 कर दिया, लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने लगातार तीन अंक लेकर 21-19 से गेम और मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
इससे पहले पूर्व ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने अपने विजयी प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए तीसरे नंबर की खिलाड़ी कोरिया की सूंग जी ह्यून के खिलाफ 48 मिनट में 21-19, 21-15 से लगातार गेमों में जीत अपने नाम कर ली और क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया।
विश्व में 16वी रैंकिंग की भारतीय खिलाड़ी का करियर में कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ यह 10वां मुकाबला था और इस जीत के बाद उन्होंने ह्यून के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 8-2 कर लिया है। इसी वर्ष दोनों खिलाड़ी दो बार पहले भी भिड़ चुकी हैं जहां ह्यून ने ऑल इंग्लैंड में साइना को हराया लेकिन ऑस्ट्रेलियन ओपन में फिर साइना ने जीत दर्ज कर हिसाब बराबर किया।
साइना का अब क्वार्टर फाइनल में 16वीं वरीय घरेलू खिलाड़ी कस्टी गिलमोर से मुकाबला होगा जिन्होंने छठी सीड चीनी खिलाड़ी ही बिंगजियाओ को एक घंटे 12 मिनट तक मैराथन संघर्ष में 21-14, 15-21, 21-16 से हराया।
पुरुष एकल में भारत के 15वीं सीड बी साई प्रणीत को शिकस्त झेलनी पड़ी और छठी वरीय चीनी ताइपे के चू तिएन चेन ने उन्हें एक घंटे तक चले संघर्ष में 19-21, 21-10, 21-12 से हराकर बाहर कर दिया। (वार्ता)