काबुल। अफगानिस्तान के जिस 5 वर्षीय बच्चे को फुटबॉल के अपने नायक लियोनल मेस्सी से आटोग्रॉफ की गई शर्ट मिली थी, उसे अब क्रूरतम सजा झेलनी पड़ रही है। मेस्सी के इस फुटबॉल प्रेम की वजह से वह अपने वतन में नहीं रह पाया और उसे दूसरे देश जाना पड़ा..इस बच्चे से उसके संगी-साथी और स्कूल भी जुदा हो गए।
असल में इस बच्चे के पिता ने कहा कि उन्हें फोन पर मिल रही लगातार धमकियों से उनके परिवार को अफगानिस्तान छोड़ने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। मोहम्मद आरिफ अहमदी का बेटा तब सुखिर्यों में आ गया था, जब इंटरनेट पर उसकी फोटो अर्जेंटीना में बनी 10 नंबर की टीशर्ट पहने हुए आ गई थी।
अहमदी ने कहा कि वे अपना वतन छोड़कर पाकिस्तान आ गए हैं और क्वेटा में बस गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें वहां बेहतर जिंदगी की उम्मीद है। अहमदी ने आज क्वेटा से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें डर था कि उनके बेटे मुर्तजा अहमदी को इंटरनेट पर सुखिर्यों में आने से अगुवा कर लिया जाएगा, जिसकी मेस्सी की शर्ट पहने फोटो वायरल हो गई थी। (वेबदुनिया/भाषा)