Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रोनाल्‍डो को पछाड़कर लियोनल मैसी ने जीता सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी का पुरस्कार

Advertiesment
हमें फॉलो करें रोनाल्‍डो को पछाड़कर लियोनल मैसी ने जीता सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी का पुरस्कार
, मंगलवार, 24 सितम्बर 2019 (13:25 IST)
मिलान। लियोनल मैसी ने सोमवार को यहां फीफा के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार जीता, जबकि महिला वर्ग में अमेरिका की स्टार मेगान रेपीनो को इस पुरस्कार के लिए चुना गया। मिलाना में बार्सिलोना के स्ट्राइकर मैसी को यह पुरस्कार मिलना थोड़ा हैरानीभरा रहा। उन्होंने वर्जिल वान डिक को पछाड़ा जिन्हें पिछले महीने यूएफा का साल का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना गया था।

वान डिक ने पिछले सत्र में लीवरपूल को चैंपियंस लीग खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। यूवेंट्स के फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल थे लेकिन उन्होंने समारोह में हिस्सा नहीं लिया। मैसी और वान डिक अब प्रतिष्ठित बेलोन डियोर पुरस्कार के लिए चुनौती पेश करेंगे, जिसकी घोषणा 2 दिसंबर को होगी।

दूसरी तरफ महिला वर्ग में अमेरिका की रेपीनो ने विश्व कप जीतने वाली टीम की अपनी साथी एलेक्स मोर्गन और इंग्लैंड की लूसी ब्रोंज को पछाड़ा। रेपीनो को विश्व कप में सर्वाधिक गोल दागने के लिए 'गोल्डन बूट' और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए 'गोल्डन बॉल' का पुरस्कार मिला था। लीवरपूल के मैनेजर जुएर्गन क्लोप को सर्वश्रेष्ठ पुरुष कोच, जबकि अमेरिका की जिल एलिस को सर्वश्रेष्ठ महिला कोच चुना गया।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रो कबड्डी : बेंगलुरु और दिल्ली के बीच मैच हुआ टाई, प्‍लेऑफ में पहुंची दबंग