Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लीसेस्टर सिटी मालिक की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें लीसेस्टर सिटी मालिक की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत
, सोमवार, 29 अक्टूबर 2018 (16:11 IST)
लंदन। मशहूर फुटबॉल क्लब लीसेस्टर सिटी एफसी के मालिक भी किंग पावर स्टेडियम के बाहर हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए पांच लोगों में शामिल थे।
 
 
क्लब ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में क्लब के मालिक विचाई श्रीवाधनाप्रभा, दो स्टॉफ सदस्य, पायलट और एक यात्री की मौत हो गई। किंग पावर स्टेडियम के बाहर शनिवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया था। इस घटना के बाद हजारों लोगों ने मारे गए लोगों की श्रद्धांजलि में फूलों के गुलदस्ते स्टेडियम के बाहर रखे। 
 
लीसेस्टर पुलिस ने बताया कि क्लब के थाई अरबपति मालिक विचाई के अलावा दो स्टॉफ सदस्य नुरसारा सुखनमाई और कावेपोर्न पुनापारे, पायलट एरिक स्वैफर और उनकी पार्टनर इजाबेला रोजा लेचोविच की इस हादसे में मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर के पायलट को 20 वर्षों का अनुभव था। 
 
60 वर्षीय विचाई ने वर्ष 2010 में 3.9 करोड़ पाउंड में लीसेस्टर सिटी क्लब खरीदा था। उनके क्लब खरीदने के बाद लीसेस्टर ने 2016 में प्रीमियर लीग जीता था। क्लब ने अपने बयान में कहा कि विचाई के परिवार और जिन भी लोगों की हादसे में मौत हुई है उनके परिवारों के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत अंडर-15 ब्वॉयज सैफ सेमीफाइनल में