Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

2014 की सिल्वर मेडलिस्ट टिंटू लुका एशियाई खेल से बाहर, अनिवार्य ट्रायल में नहीं लिया भाग

Advertiesment
हमें फॉलो करें 2014 की सिल्वर मेडलिस्ट टिंटू लुका एशियाई खेल से बाहर, अनिवार्य ट्रायल में नहीं लिया भाग
नई दिल्ली , मंगलवार, 14 अगस्त 2018 (14:46 IST)
इंचियोन एशियाई खेलों में 800 मीटर की दौड़ में रजत पदक जीतने वाली टिंटू लुका इस बार इन खेलों में भाग नहीं ले सकेंगी। उन्होंने 15 अगस्त को भारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ द्वारा आयोजित अनिवार्य ट्रायल से उसने नाम वापिस ले लिया है। 
 
 
लुका को तीन अन्य ऐथलीटों के साथ इस ट्रायल में मौजूद रहना था, जो 15 अगस्त को तिरूवनंतपुरम में होगा। इससे तय होना था कि उसे एशियाई खेलों में भेजा जाएगा या नहीं, लेकिन अब उन्होंने नाम ही वापस ले लिया है। फर्राटा क्वीन और लुका की मेंटॉर पीटी उषा ने एएफआई को पत्र लिखकर कहा है कि एड़ी की चोट के कारण लुका ट्रायल में भाग नहीं ले सकेंगी। 
 
एशियाई खेल 2014 में रजत पदक जीतने वाली लुका ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में भी भाग नहीं लिया था। लुका का नाम आईओए द्वारा भेजी गई और खेल मंत्रालय द्वारा मंजूर की गई सूची में नहीं था। उसे 15 अगस्त को अनिवार्य ट्रायल में हिस्सा लेना था, जिससे उनके खेलने की पुष्टि होनी थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीनियर टीम में नहीं चुने जाने से प्रदर्शन पर असर पड़ा : अय्यर