Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

म.प्र. टेबल टेनिस संगठन की साधारण सभा में राज्य स्तरीय स्पर्धाओं का कार्यक्रम घोषित

हमें फॉलो करें म.प्र. टेबल टेनिस संगठन की साधारण सभा में राज्य स्तरीय स्पर्धाओं का कार्यक्रम घोषित
, बुधवार, 1 मई 2019 (01:52 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में वर्ष 2019 में आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय स्पर्धाओं का कार्यक्रम तय कर लिया गया है। 28 अप्रैल को स्थानीय अभय प्रशाल में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में जिला इकाईयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
 
उक्त जानकारी देते हुए म.प्र टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य ने बताया कि संगठन के आजीवन अध्यक्ष अभय छजलानी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में तय किया गया कि सत्र की तीन राज्य रेंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धाएं इंदौर, बीना तथा भोपाल में माह जुलाई से सितंबर के मध्य खेली जाएगी जबकि सबसे महत्वपूर्ण राज्य स्पर्धा का आयोजन अभय प्रशाल का रजत जयंती वर्ष होने की वजह से अभय प्रशाल में अक्टूबर में भव्य स्तर पर किया जाएगा।
 
बैठक में म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के आजीवन अध्यक्ष अभय छजलानी तथा चेयरमैन ओम सोनी ने संबोधित करते हुए जिला इकाईयों को और अधिक सक्षम बनाने पर जोर दिया। इसी तारतम्य में तय किया गया कि जिन जिलों में स्तरीय प्रशिक्षकों का अभाव है, वहां संगठन अपने वरिष्ठ प्रशिक्षकों को भेजकर दो सप्ताह के प्रशिक्षण शिविर लगाएगा।
 
बैठक में भोपाल, खंडवा तथा इंदौर की जिला इकाईयों के पूरे वर्ष सुचारू रूप से गतिविधियों के संचालन हेतु विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया जबकि शिवपुरी जिला टेबल टेनिस संगठन को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ जिला इकाई घोषित किया गया। गत वर्ष म.प्र. से सफल हुए 8 अंतरराष्ट्रीय निर्णायकों को भी सम्मानित किया गया।
 
कार्यकारिणी समिति में रिक्त उपाध्यक्ष के पद पर भोपाल जिला टेबल टेनिससंगठन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल को नियुक्त किया गया जबकि संतोष मिश्रा वित्त समिति के चेयरमैन होंगे। सदस्य के पद पर मिलिंद जोशी को शरीक किया गया। 
 
इंदौर में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की लगातार हो रही स्पर्धाओं के आयोजन को देखते हुए चिकित्सा सलाहकार समिति का गठन किया गया। डॉ. लीना फड़के समिति की अध्यक्ष होंगी जबकि डॉ. आलोक जैन तथा डॉ. सुधीर अकोले सदस्य मनोनीत किए गए।
 
वार्षिक बैठक में मुबंई से विशेष रूप से आमंत्रित अभिषेक जैन ने ऑन लाइन इंट्री सिस्टम ओर पेपर लेस गतिविधियों के लिए किए जा रहे प्रयासों से सभी को अवगत कराया।
 
बैठक में संगठन के आजीवन अध्यक्ष अभय छजलानी, चेयरमैन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य, शरद गोयल,प्रमोद गंगराड़े, रिंकू आचार्य, डॉ, अतुल तिवारी तथा सुयश चतुर्वेदी (ग्वालियर), संतोष अग्रवाल तथा रिजवान एहमद (भोपाल), आलोक खरे तथा नीलेश वेद (इंदौर), विश्वजीत घोष (जबलपुर), अखिलेश गुप्ता (रतलाम), रविन्द्र सिंह चौहान (सिहोर), सुनील जैन (शिवपुरी), एस.पी. झा तथा सतीश मेहता (उज्जैन), दिलीप पंवार (खरगोन), सुनील शर्मा (खंडवा), अजय राजपूत (सागर), आर.पी. सिंह (शहडोल), एच.डी. जुमनानी (होशंगाबाद), जीतेन्द्र सोलंकी (झाबुआ), सोमेश सिंह बागडी (सतना), पिंकेश चेलावत (मंदसौर) आदि उपस्थित थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL में गोपाल की 'हैट्रिक' के बावजूद बारिश में डूबीं राजस्थान की उम्मीदें, RCB प्लेऑफ की दौड़ से बाहर