Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Chat GPT को बिना एक मोहरा गंवाए हराया मैग्नस कार्लसन ने

Advertiesment
हमें फॉलो करें Magnus Carlsen

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 (15:39 IST)
शतरंज के दिग्गज मैग्नस कार्लसन, जो पहले ही पांच क्लासिकल विश्व चैंपियनशिप और रैपिड तथा ब्लिट्ज दोनों प्रारूपों में शीर्ष वैश्विक रैंकिंग के साथ ओवर-द-बोर्ड शतरंज की दुनिया में अपना दबदबा बना चुके हैं, अब अपना ध्यान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की चुनौतियों का सामना करने पर केंद्रित कर रहे हैं।नॉर्वे के इस खिलाड़ी ने हाल ही में ओपनएआई के संवादी एआई, चैटजीपीटी के साथ शतरंज के खेल में मुकाबला किया और बिना एक भी मोहरा गंवाए निर्णायक जीत हासिल की।

कार्लसन ने 53 चालों के बाद एआई को हार मानने पर मजबूर कर दिया।अपनी जीत के स्क्रीनशॉट साझा करते हुए, कार्लसन ने मजाकिया अंदाज में कहा, ''मैं कभी-कभी यात्रा करते समय ऊब जाता हूँ।'' तस्वीरों में चैटजीपीटी अपनी हार स्वीकार करते हुए कह रहा है, ''मेरे सारे मोहरे चले गए हैं। आपने एक भी मोहरा नहीं गंवाया है। आपने अपनी जीत की शर्त पूरी तरह से पूरी की... जैसा कि तय हुआ था, मैं हार मानता हूँ। यह व्यवस्थित, साफ और सटीक था।''कार्लसन ने एआई की रचनात्मक आलोचना भी की, और कहा, ''मुझे लगता है कि आपने शुरुआत में बहुत अच्छा खेला, एक दिलचस्प पीस सैक बनाया, लेकिन उसका सही ढंग से पालन नहीं कर पाए।''

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गावस्कर ने पंत और अल्कारेज को बताया 'अनपेक्षित' खेल के मास्टर, कहा- यही है असली रोमांच