Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टेबल टेनिस में बुरी खबर, साथियान और मनिका नहीं हासिल कर पाये ओलंपिक कोटा

हमें फॉलो करें टेबल टेनिस में बुरी खबर, साथियान और मनिका नहीं हासिल कर पाये ओलंपिक कोटा

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024 (18:23 IST)
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान गणानाशेखरन और मनिका बत्रा को विश्व मिश्रित युगल के क्वार्टरफाइनल में मलेशियाई जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा और वह ओलंपिक का कोटा हासिल करने में विफल रहे।आज यहां हुये मुकाबले में भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान और मनिका की जोड़ी को मलेशिया के जेवेन चूंग और केरेन लिन के खिलाफ 4-1 (11-9, 11-9, 11-9, 7-11,11-8) से हार मिली।

उल्लेखनीय है कि आठवीं वरीयता प्राप्त साथियान और मनिका की जोड़ी को राउंड ऑफ 16 में बाई मिला था।इससे पहले गुरुवार को भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा था। जहां पहले नाकऑउट राउंड के क्वार्टरफाइनल में हार के बाद विश्व मिश्रित युगल टेबल टेनिस ओलंपिक क्वालीफायर में पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने का यह उनका अंतिम मौका था।

भारत ने रैंकिंग के आधार पर महिला और पुरुष टीमों के लिए पेरिस 2024 कोटा पहले ही हासिल कर लिया है। चेकिया प्रतियोगिता में भारत के लिए पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए मिश्रित युगल टेबल टेनिस में बर्थ हासिल करने का आखिरी अवसर था।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हार्दिक पंड्या का सौतेला भाई धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार; इसे पारिवारिक मामला, गलतफहमी बताया