पेरिस। 5 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन और 2 बार की फ्रेंच ओपन विजेता रूस की मारिया शारापोवा कंधे की सर्जरी से पूरी तरह नहीं उभरने के कारण फ्रेंच ओपन से हट गई है।
फ्रेंच ओपन से हटने के बाद मारिया ने सोशल मीडिया पर कहा, मैं फ्रेंच ओपन से हट रही हूं। सही निर्णय लेने हमेशा आसान नहीं होते। अच्छी बात यह है कि मैं अभ्यास के लिए कोर्ट पर आ गई हूं और धीरे-धीरे अपने कंधे में चोट से उभरने की कोशिश कर रही हूं। मैं पेरिस को बहुत याद करूंगी।
विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने जनवरी से अब तक किसी भी टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया है तथा उनकी फरवरी में कंधे की सर्जरी भी हुई थी। मारिया 5 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता है। उन्होंने 2012 और 2014 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था तथा पिछले सीजन में वह क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी।
फ्रेंच ओपन इस वर्ष 26 मई से शुरू होने जा रहा है। पुरुषों में जहां राफेल नडाल टूर्नामेंट के गत विजेता है वही महिला श्रेणी में सिमोना हालेप पिछली बार की चैंपियन है। (वार्ता)