पेरिस। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता मार्तिना हिंगिस ने शुक्रवार को बेटी को जन्म दिया।
अड़तीस बरस की हिंगिस ने ट्विटर पर बताया कि वह और उनके पति हेराल्ड लीमैन अब माता पिता बन गए हैं।
दो बरस पहले टेनिस को अलविदा कहने वाली हिंगिस ने कहा, अब हम तीन है। हैरी और मैं अपनी बेटी लिया का स्वागत करते हैं। फोटो साभार ट्विटर