Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जापान ने 13वें तथा मिस्र 15वें स्थान पर रहे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Men Junior World Cup hockey tournament
लखनऊ , शुक्रवार, 16 दिसंबर 2016 (18:30 IST)
लखनऊ। जापान तथा मिस्र ने पुरुष जूनियर विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट में शुक्रवार को क्रमश: 13वें तथा 15वें स्थान का मैच जीत लिया। 
जापान ने 13वें-14वें स्थान का मैच कनाडा को 2-1 से तथा मिस्र ने 15वें-16वें स्थान के मैच में कोरिया को 2-1 से शिकस्त दी। पहले मैच में कनाडा ने रोहन चोपड़ा के 35वें मिनट के गोल से बढ़त बनाई लेकिन मिस्र ने इसके बाद दूसरे हॉफ में जबरदस्त वापसी करते हुए 58वें तथा 67वें मिनट में 2 गोल कर जीत हासिल की। मिस्र की तरफ से मोहम्मद गाडेलकरीम ने बराबरी वाला तथा अहमद इल्गानैनी ने निर्णायक गोल दागा।
 
15वें-16वें स्थान वाले मैच में सभी गोल दूसरे हॉफ में ही किए गए। जापान की तरफ से कोता वाटानेब ने 55वें मिनट में पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी लेकिन 65वें मिनट में कोरिया के सियोंग हो ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। कड़े संघर्ष के बीच अंतत: जापानी खिलाड़ी कोजी यामासाकी ने 70वें मिनट में गोल कर टीम को 2-1 की यादगार जीत दिला दी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में