Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

माइकल फेलेप्स ने तोड़ा ओलंपिक में 2168 साल पुराना रिकॉर्ड

हमें फॉलो करें माइकल फेलेप्स ने तोड़ा ओलंपिक में 2168 साल पुराना रिकॉर्ड
रियो डी जेनेरियो , शुक्रवार, 12 अगस्त 2016 (19:28 IST)
रियो डी जेनेरियो। अमेरिका के दिग्गज तैराक माइकल फेलेप्स ने मंगलवार को ओलंपिक में दो और स्वर्ण पदक अपने नाम करते हुए कई रिकॉर्ड बनाए। फेलेप्स ने मंलगवार को जैसे ही दो और स्वर्ण मेडल जीते, उन्होंने लिओनिडास ऑफ रोड्‍स के 2168 साल पुराने एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
क्या आपने कभी लिओनिडास ऑफ रोड्‍स का नाम कभी सुना है? आप हैरान होंगे कि फेलेप्स ने यह किसका रिकॉर्ड बराबर किया? कौन हैं लिओनिडास ऑफ रोड्‍स? 
 
फेलेप्स ने 100 साल या 150 साल या 200 साल नहीं बल्कि 2168 साल पुराने एक रिकॉर्ड की बराबरी की है। अगर प्राचीन ओलंपिक खेलों को जोड़ा जाए तो उन्होंने 2168 साल पुराने ओलंपिक रनर लिओनिडास ऑफ रोड्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।  फेलेप्स ने लिओनिडास के व्यक्तिगत 12 ओलंपिक खिताबों की बराबरी की जो अपने आप में महान उपलब्धि है। 
 
प्राचीन ओलंपिक खेल 776 BC से 393 AD तक खेले गए थे, जिसके बाद ओलंपिक में 1503 सालों का एक लंबा अंतर आ गया। ग्रीस के एथेंस में साल 1896 में एक बार फिर से ओलंपिक की शुरुआत हुई। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओलंपिक में भारत : Live updates