Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओलंपिक में भारत : Live updates

हमें फॉलो करें ओलंपिक में भारत :  Live updates
, शुक्रवार, 12 अगस्त 2016 (19:06 IST)
रियो डी जेनेरियो। खेलप्रेमियो को रियो से खुशखबर मिलने का इंतजार है। अब तक कोई खिलाड़ी भारत के लिए पदक नहीं जीत पाया है। भारतीय पुरुष  हॉकी टीम का भी आज रात 9 बजे कनाडा से महत्वपूर्ण मुकाबला है। 
भारत क्वार्टर फाइनल में पहुंचा
पूल बी में भारत और कनाडा का मैच बराबरी 
दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर 
चौथे क्वार्टर में भारत-कनाडा 2-2 गोल
स्कॉट टपर ने किया बराबरी गोल
चौथे क्वार्टर में कनाडा ने की बराबरी 
तीसरे क्वार्टर में भारत 2-1 से आगे 
रमनदीप ने किया गोल 

हॉकी में भारत-कनाडा के बीच मुकाबले में 1-1 से बराबर
तीसरे क्वार्टर शुरू होने के तीन मिनट बाद ही आकाशदीप ने भारत के लिए गोल दागा 
पेनल्टी कॉर्नर पर रिबाउंड को आकाशदीप ने गोल में बदला
तीन मिनट बाद ही कनाडा के कप्तान ने पेनल्टी को गोल में बदलकर स्कोर बराबर किया
 
भारत और कनाड़ा के बीच हाफटाइम तक स्कोर 0-0 से बराबर
दूसरे क्वार्टर में भारत ने आक्रमण जरूर किए लेकिन फिनिशिंग के अभाव में कोई गोल नहीं हुआ
 
दूसरे क्वार्टर में भारत ने आक्रामण की बरसात की
कनाडा के गोलकीपर डेविड कार्टर के सुंदर बचाव
डेविड कार्टर ने साबित किया कि उन्हें क्यों दुनिया के बेहतरीन गोलकीपर में शुमार किया जाता है
 
भारत-कनाडा के बीच पहला क्वार्टर खत्म और स्कोर 0-0 से बराबर
पहले क्वार्टर में भारत हावी लेकिन डेढ़ मिनट पहले कनाड़ा ने सुनहरा मौका गंवाया
कनाडा के मैथ्यू को ओपन चांस था क्योंकि गोलकीपर भी बीट हो चुके थे
मैथ्यू ने खुले गोल पर शॉट दागा लेकिन वह बाहर चला गया
 
ओलंपिक सेंटर में ग्रुप बी में भारत और हॉलैंड के बीच हॉकी मुकाबला शुरू 
भारत पहले ही ओलंपिक क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाय कर चुका है
भारत और कनाडा के बीच अब तक पांच मुकाबले हुए हैं, जिसमें से भारत चार में विजयी रहा है 
कनाड़ा ने भारत से एकमात्र मुकाबला 1998 में जीता था
2016 और 2015 में अजलन शाह कप में भारत ने कनाड़ा को क्रमश: 3-1 और 5-3 से हराया था
 
विकास गौड़ा डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में 28वें स्थान पर 
34 प्रतियोगियों ने लिया था हिस्सा

मनप्रीत कौर अपने ग्रुप में इस प्रदर्शन से 13वें स्थान पर रहीं।
मनप्रीत ने अपने तीन प्रयासों में 16.68 मीटर, 17.06 मीटर और 16.76 मीटर तक गोला फेंका
रियो ओलंपिक एथलेटिक्स मुकाबलों में मनप्रीत कौर शॉटपुट स्पर्धा से बाहर
भारत की मनप्रीत कौर का शॉटपुट बेहद निराशाजनक प्रदर्शन

ज्वाला गुट्‍टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ओलंपिक से बाहर
ज्वाला गुट्‍टा और अश्विनी की जोड़ी तीसरा गेम 17-21 से हारी
तीसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने नीदरलैंड की जोड़ी मुश्केन और पिएक के खिलाफ जमकर लोहा लिया
निर्णायक गेम में एक समय भारत 15-17 से पिछ़ड रहा था फिर ज्वाला ने स्कोर 16-17 किया
अंतिम क्षणों में ज्वाला और अश्विनी ने आक्रामक खेल जरूर दिखाया
ज्वाला के दो शॉट लाइन से बाहर गए और इस तरह नीदरलैंड ने निर्णायक गेम 21-17  से जीत लिया


भारत और नीदरलैंड के बीच बैडमिंटन युगल का मुकाबला
तीसरे गेम की शुरुआत हो चुकी है। दोनों देश 1-1 गेम जीतकर बराबरी पर 
अश्विनी ने पिछड़ने के बाद लगातार 2 स्मैश लगाए फिर पोनप्पा भी रंग में आई
भारत ने मैच में वापसी की और 15
-16 का स्कोर किया
तीसरे गेम और निर्णायक गेम में  8-8 की बराबरी के बाद नीदरलैड 16-11 से आगे 
ज्याला गुट्‍टा के तीसरे गेम में रिटर्न नेट में उलझे, नीदरलैंड की खिलाड़ियों का क्रॉस ड्राइव देखते बनता है


रियो ओलंपिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारतीय जोड़ी का मुकाबला जारी
ज्वाला गुट्‍टा और अश्विनी पोनप्पा ने नीदरलैंड के खिलाफ पहला गेम गंवाया
दूसरे गेम को ज्वाला और अश्विनी ने 21-16 से जीतकर बराबरी की
दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी पूरी तरह मैच पर हावी रही । नीदरलैंड की मुश्केन और पिएक असहाय नजर आई
11-8 से बढ़त लेने के बाद ज्वाला और पोनप्पा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा
दूसरे गेम में लंबी रैलियां हुई और इस रैली में ज्वाला के स्मैश देखते ही बनते थे

रियो ओलंपिक की निशानेबाजी में भारतीय स्टार गगन नारंग भी  बाहर
50 मीटर प्रोन निशानेबाजी में गगन नारंग 13वें स्थान पर रहे
फाइनल के लिए गगन को प्रथम 8 निशानेबाजों में रहना था 

रियो ओलंपिक की तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती समाप्त
भारत के अतानु दास दक्षिण कोरिया के संग यान ली से 4-6 से अपना मुकाबला हारे 
चार सेट का यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। बारिश में हुए मुकाबले में अतानु ने शानदार प्रदर्शन किया 
पहले सेट में कोरिया के संग ने तीनों निशाने 10 अंक पर लगाए जबकि अतानु एक ही 10 पाइंटर मार सके
पहला सेट कोरियन तीरंदाज ने 30-28 से जीता तो दूसरा मुकाबला अतानु ने 30-28 से अपने पक्ष में किया 


दूसरे सेट में भारतीय तीरंदाज अतानु ने तेज बारिश के बीच तीनों निशाने 10 अंक पर लगाए 
चौथे सेट में कोरियन तीरंदाज यंग ने 9, 9
10 अंक जुटाए तो अतानु ने 999 अंक लिए 
पांचवें और निर्णायक सेट में 28-28 की बराबरी रही लेकिन दो सेट जीतने से संग क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
फाइनल सेट में दोनों ही तीरंदाजों ने समान रुप से 
9, 10, 9 पर अपने तीर लगाए 


इस समय भारत के तीरंदाज अतानु दास का मुकाबला शुरू होने वाला है
अतानु दास की टक्कर दक्षिण कोरिया के संग यान ली से है 
दक्षिण कोरिया के संग यान ली वर्ल्ड के नंबर एक तीरंदाज हैं
तीरंदाजी में यह राउंड 16 का मुकाबला है। विजयी तीरंदाज क्वार्टर फाइनल मे प्रवेश करेगा
रियो ओलंपिक के तीरंदाजी एरिना में इस वक्त बारिश हो रही है लेकिन मुकाबला होगा
भारत और दक्षिण कोरिया के दोनों ही तीरंदाज पहला ओलंपिक खेल रहे हैं 


मुक्केबाजी में भारत के विकास कृष्णन अपना दूसरे दौर का मुकाबला लड़ेंगे
विकास कृष्णन की दूसरे राउंड में ऑर सिपाल से टक्कर है
मुक्केबाजी में विकास का मुकाबला तड़के 3.30 बजे होगा


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहलवान लाएंगे भारत के लिए पदक