Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मनसुखलाल मिश्रा स्मृति अ.भा. हॉकी स्पर्धा इंदौर में 9 फरवरी से

हमें फॉलो करें मनसुखलाल मिश्रा स्मृति अ.भा. हॉकी स्पर्धा इंदौर में 9 फरवरी से
, सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (18:53 IST)
इंदौर। जिला हॉकी संघ एवं गोल्डन क्लब द्वारा पांचवी मनसुखलाल मिश्रा स्मृति अखिल भारतीय हॉकी स्पर्धा 9 से 16 फरवरी तक चिमनबाग मैदान पर आयोजित की जा रही है। मनसुखलाल मध्यप्रदेश पुलिस की तरफ से कई सालों तक खेलें हैं। पुलिस हॉकी टीम में उनकी और सरदार मोहम्मद की फारवर्ड जोड़ी का खेल देखने के लिए सैकड़ों दर्शक मौजूद रहते थे। 
स्पर्धा अध्यक्ष अनिष पांडेय, सचिव डॉ. ए.के. दास ने बताया कि विजेता टीम को 51 हजार तथा उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए की नकद राशि इनाम में दी जाएगी। स्पर्धा में देश भर की प्रख्यात टीमें सिग्नल कोर जालंधर, आर्टिलरी सेंटर नासिक, सेंट्रल रेलवे मुंबई, इ.म.ई.जालंधर, जबलपुर रेलवे, नॉर्दन रेलवे लखनऊ, रेलवे भुसावल, अमरावती, म.प्र. अकादमी भोपाल, महू, देवास व इंदौर की टीमें भाग ले रही है। प्रतिदिन दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक मैच खेले जाएंगे। 
 
स्पर्धा के संरक्षक म.प्र. ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला है। इस स्पर्धा में अतिथि के रूप में अशोक ध्यानचंद, मीरंजन नेगी, शिवेंद्रसिंह सहित अन्य सितारा खिलाड़ी भी शामिल होंगे। इस स्पर्धा के लिए चिमनबाग मैदान को विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है, और यहां पर नियमित लेवलिंग व वाटरिंग की जा रही है। 
 
दर्शकों के लिए अस्थाई गैलरियों का भी निर्माण किया जा रहा है। इस स्पर्धा को देखने के लिए स्कूली खिलाडिय़ों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। गुडुडू मिश्रा ने बताया कि लंबे समय बाद शहर में अखिल भारतीय स्तर की हॉकी स्पर्धा हो रही है और इसे भव्य स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत से हार के बाद एलेस्टेयर कुक ने छोड़ी कप्तानी