Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महान मुक्केबाज मोहम्मद अली के बारे में खास बातें

Advertiesment
हमें फॉलो करें महान मुक्केबाज मोहम्मद अली के बारे में खास बातें
, शनिवार, 4 जून 2016 (11:18 IST)
महान मुक्केबाज मोहम्मद अली का 74 साल की उम्र में अमेरिका के फीनिक्स में निधन हो गया। तीन बार के विश्व चैंपियन रहे मोहम्मद अली के बारे में खास बातें...
* 17 जनवरी 1942 को जन्में मोहम्मद अली का नाम कैसियस मर्सेलुस क्ले जूनियर था।
* मात्र 22 साल की उम्र में मुक्केबाजी की दुनिया में एक बड़ा उलटफेर करते हुए सनी लिस्टन को हराकर उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत ली थी।
* इस जीत के कुछ ही वक्त बाद उन्होंने 'नेशन ऑफ इस्लाम' ज्वाइन कर अपना नाम बदल लिया।
* अपनी मशहूर जीत के तीन साल बाद उन्होंने विएतनाम के खिलाफ युद्ध में शामिल होने से इनकार कर दिया। इसके चलते उनका हैवीवेट टाइटल छीन लिया गया और उन्हें प्रतिबंध का भी सामना करना पड़ा। 
* मोहम्मद अली ने अपने करियर में 61 फाइटें लड़ी जिनमें से उन्होंने 56 में जीत हासिल की। उन्हें अपने करियर में सिर्फ पांच बार हार का सामना करना पड़ा।
* अली तीन बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। पहली बार उन्होंने 1964 में फिर 1974 में और फिर 1978 में वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता था।
* अली ने कई ऐतिहासिक बॉक्सिंग मैचों में सनी लिस्टन,  जो फ्रेज़ियर और जॉर्ज फोरमैन जैसे मुक्केबाजों को हराया था।
* अली ने खेल की दुनिया में अश्वेतों के लिए जो दरवाजे खोले, उसे भला कौन भूल सकता है। वह अगली पीढ़ी के मैजिक जॉनसन, कार्ल लुइस और टाइगर वुड्स के लिए मसीहा साबित हुए।
* 1984 से मोहम्मद अली को पार्किनसन की बीमारी थी जिसने उनकी सांस लेने की समस्या को और ज्यादा गंभीर बना दिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फाइट से पहले सेक्स नहीं करते थे मोहम्मद अली!