Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विजेंदर, मैरीकॉम सहित भारतीय खिलाड़ियों ने मोहम्मद अली को याद किया

हमें फॉलो करें विजेंदर, मैरीकॉम सहित भारतीय खिलाड़ियों ने मोहम्मद अली को याद किया
, शनिवार, 4 जून 2016 (14:47 IST)
नई दिल्ली। विजेंदर सिंह और एमसी मैरीकॉम से लेकर शिव थापा तक भारतीय मुक्केबाजों ने महान मुक्केबाज मोहम्मद अली के निधन पर शनिवार को शोक व्यक्त किया। अली का 32 साल तक पार्किंसन की बीमारी से जूझने के बाद शुक्रवार रात अमेरिका में निधन हो गया। 
 
इस 3 बार के विश्व हैवीवेट चैंपियन को फीनिक्स अस्पताल में गुरुवार को जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया था। वे 74 साल के थे। विजेंदर ने अली के निधन की खबर सुनने के बाद कहा कि अली महानतम थे और महान व्यक्ति कभी नहीं मरते। इस खेल के लिए उन्होंने जो कुछ किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। यहां तक कि रिंग के बाहर के अपने कार्यों से भी वे अमर बन गए। उन्होंने कई लोगों के लिए बहुत कुछ किया।
 
अली का जन्म 17 जनवरी 1942 को कैसियास क्ले के रूप में हुआ था लेकिन बाद में उन्होंने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया था। उनके 9 बच्चे हैं जिनमें बेटी लैला भी है, जो अपने पिता की तरह विश्व चैंपियन मुक्केबाज है। इसके अलावा उनके परिवार में चौथी पत्नी लोनी है। 
 
5 बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम ने कहा कि यह मुक्केबाजी के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। मुझे निजी तौर पर नुकसान का अहसास हो रहा है, क्योंकि उन्होंने मुझे और मुझ जैसे कई लोगों को प्रेरित किया। उन्हें हमेशा दमदार मुक्केबाज और साथ ही दमखम वाले व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा। यह खेलों के लिए दुखद दिन है।
 
अभी तक रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय मुक्केबाज शिव थापा ने कहा कि अली हमेशा मुक्केबाजी के पर्याय बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि इससे वास्तव में मैं काफी दुखी हूं कि एक महान मुक्केबाज हमारे बीच नहीं रहा, लेकिन महान व्यक्ति कभी मरते नहीं हैं। वे अपने उन कामों के कारण हमेशा जीते हैं, जो उन्होंने अपनी जिंदगी में किए। वे हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। वे भले ही व्यक्ति के रूप में मौजूद नहीं रहेंगे लेकिन उनका नाम हमेशा जिंदा रहेगा, क्योंकि जब भी कोई मुक्केबाजी की बात करेगा तो जेहन में पहला नाम अली का आएगा।
 
राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन और भारत के सबसे सफलतम मुक्केबाजों में से एक अखिल कुमार ने भी इस दिग्गज को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया कि आपको हमेशा लीजेंड के तौर पर याद किया जाएगा। मेरे लिए और कई अन्य के सच्चे नायक!
 
मुक्केबाजी जगत ही नहीं, बल्कि अन्य खेलों से जुड़ी हस्तियों ने भी उन्हें नमन किया। पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने ट्वीट किया कि सर्वकालिक महान खिलाड़ी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। 
 
पूर्व ओलंपिक रजत पदक विजेता निशानेबाज और वर्तमान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट किया कि संभवत: सबसे महान खिलाड़ी मोहम्मद अली नहीं रहे। नमन! टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने लिखा कि महानतम मोहम्मद अली का निधन, वास्तव में बेहद दुखद खबर। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हॉकी इंडिया ने दी नीता अंबानी को बधाई